Woman wanted to stay alone with husband on anniversary but mother-in-law ruined private moment -पति संग अकेले रहना चाहती थी बीवी, किया पूरा इंतजाम, तभी सास ने फैलाया रायता - Finance With Guruji

शादी की सालगिरह का दिन प्यार को नया रंग देता है. लेकिन क्या हो, जब कोई तीसरा उस खास पल को छीन ले? सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही महिला की कहानी वायरल हो रही है, जिसकी सास की एक हरकत ने ऐसा तूफान मचाया कि इस जोड़े की एनिवर्सरी जैसा खास दिन बर्बाद हो गया. महिला का गुस्सा और बेबसी सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि रिश्तों की सीमाएं कितनी जरूरी हैं. यूरोप की 26 साल की इस महिला ने अपनी आप बीती रेडिट पर शेयर की है, जो अब हर तरफ छाई है. महिला का कहना है कि वो और उसका 29 साल का पति तीन साल से शादीशुदा हैं. इस बार वो अपने सालगिरह को खास बनाना चाहती थी. महिला का सपना था कि इस बार वो और उसका पति अकेले वक्त बिताएं. इसके लिए महिला ने पूरा इंतजाम भी कर लिया था. लेकिन उसकी सास ने इस सपने को कुचल दिया और इस खास दिन पर ऐसा रायता फैलाया, जिससे महिला को गुस्सा आ गया. महिला का कहना है कि वो हनीमून पर भी ऐसा कर चुकी हैं.

रेडिट पर महिला ने अपना नाम तो नहीं बताया है, लेकिन पोस्ट में लिखा है कि मैंने अपने पति से साफ कहा था कि इस बार सिर्फ हम दोनों साथ रहेंगे. कोई तीसरा मौजूद नहीं रहेगा. पति ने भी तब हामी भर दी थी. लेकिन एनिवर्सरी से ठीक पहले सास ने फोन करके पूछा, “एनिवर्सरी पर तुम्हारा प्लान क्या है?” इस पर मेरे पति ने बताया कि वो रेस्तरां में डिनर करेंगे. ऐसे में मेरी सास ने तुरंत कहा, “मेरे घर पर आ जाओ, जमकर पार्टी करेंगे, मैं पूरे परिवार को बुला लूंगी.” इस बात को सुनकर महिला ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया. उसे सिर्फ अपने पति के साथ अकेले में वक्त बिताना था. उसने पहले ही डिनर के बाद कुछ खास प्लान बना रखे थे. लेकिन उसके पति को सास का आइडिया पसंद आया. बावजूद इसके, महिला ऐसा करने से इनकार करती रही. महिला ने आगे कहा कि मुझे पहले भी सास की दखलंदाजी का सामना करना पड़ा था. एक बार छुट्टियों में सास ने उनके हनीमून जैसे पल में परिवार को शामिल कर लिया था, जो एक भयानक अनुभव था. इस बार वो कोई जोखिम नहीं लेना चाहती थी. इसलिए मैं साफ-साफ अपने पति को मना कर रही थी. लेकिन जो नहीं होना चाहिए, वैसा ही हुआ.

महिला को पति संग अकेले वक्त बिताना था, लेकिन पूरा ससुराल मौजूद था. (Demo Photo- Canva)

महिला के मना करने के बावजूद उसके पति और सास की बातचीत जारी रही. सालगिरह से दो दिन पहले भी पति ने पूछा, “क्या हम परिवार के साथ थोड़ा जश्न कर सकते हैं?” तब भी महिला ने मना किया. लेकिन महिला के पीठ पीछे पूरी प्लानिंग बनाई जा चुकी थी. सालगिरह वाले दिन महिला दोपहर 3 बजे तक काम पर थी. पति ने उस दिन छुट्टी ली थी, लेकिन वो सुबह से व्यस्त था और कुछ बताने को तैयार नहीं था. महिला को लगा, शायद वो सरप्राइज तैयार कर रहा है. पति ने उसे 3 बजे पिक किया, लेकिन रास्ते में सास के बार-बार फोन आ रहे थे. महिला ने पूछा, “वो इतना क्यों फोन कर रही हैं?” तब पति ने बात टाल दी. लेकिन 7 बजे पति के साथ जब महिला रेस्टोरेंट पहुंची, तो उसका दिल बैठ गया. वहां सास, ससुर, पति की बहन, चचेरा भाई और उनके बच्चे बैठे थे. महिला का गुस्सा फट पड़ा. वो पलटकर कार की तरफ भागी. पति ने पीछा किया और माफी मांगी, लेकिन महिला चिल्लाई, “तुमने मेरा खास दिन बर्बाद कर दिया. मैंने पहले ही मना किया था!” सास भी बाहर आई और उसे अंदर आने को कहने लगी, लेकिन महिला ने टैक्सी बुलाई और घर चली गई.

इस घटना के बाद पति घर लौटा और नाराज था कि उसने सबका दिल तोड़ दिया. महिला के सास ने मैसेज किया, “तुमने मेरे बेटे और परिवार का दिन खराब किया. थोड़ा सम्मान करो, इतना नखरा मत करो.” इस बात को सुनकर महिला को और गुस्सा आया. ऐसे में महिला ने किसी से कुछ कहने की जगह रेडिट पर दिल की बात लिख दी और कहानी बयां कर लोगों से राय मांगी कि उसे क्या करना चाहिए. क्या वो गलत है? रेडिट पर भी लोगों ने महिला का साथ दिया. एक ने लिखा, “शादी के बाद तुम और तुम्हारा पति एक नया परिवार हो. सालगिरह सिर्फ तुम दोनों की है.” दूसरे ने कहा, “तुमने कुछ बर्बाद नहीं किया. पति ने तुम्हारी बात अनसुनी की और सास को खुश किया. उसके लिए आज भी तुम नहीं, बल्कि उसकी मां महत्वपूर्ण है.” तीसरे ने कहा, “पति को सास की आदत छुड़ानी होगी. वो सालों से बहकाया जा रहा है. साथ मिलकर काम करो, वरना तलाक निश्चित है.” एक और यूजर ने कहा, “तलाक बेहतर है, बजाय इसके कि तुम हमेशा तीसरे नंबर पर रहो.”

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed