Last Updated:
Kanya Rashifal Today: कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन करियर और आर्थिक मामलों में उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. नौकरी में अतिरिक्त काम का बोझ, ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहें.

कन्या राशि के बारे मे बताते देवघर के ज्योतिषाचार्य
हाइलाइट्स
- करियर में अतिरिक्त काम का बोझ रहेगा.
- कर्ज देने से आर्थिक नुकसान हो सकता है.
- ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहें.
देवघर. प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर प्रभाव उसके ग्रह नक्षत्र, तिथि, योग के हिसाब से ही पड़ता है. वहीं कन्या राशि की बात करें, तो कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह होते हैं. वहीं ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज का दिन वैसाख माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी उपरान्त सप्तमी तिथि है. आज मूल और पूर्वांशाढा नक्षत्र भी है. आज शिव और सिद्ध योग भी रहने वाला है. इसके साथ ही आज चंद्रमा धनु राशि में संचार करने वाला है. इस हिसाब से कैसा रहेगा आज का दिन कन्या राशि वालों की भी जानते हैं, देवघर के ज्योतिषाचार्य से?
करियर के दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. कालक्षेत्र में कार्य का अतिरिक्त भार मिल सकता है. कार्य को पूरा करने के लिए ज्यादा भाग दौड़ करना पड़ सकता है. नौकरी में आपके शत्रु आपको परेशान कर सकते हैं. ऑफिस के राजनीतिक षड्यंत्र में बिल्कुल भी ना फसे. छात्रों का मन भटक सकता है.
आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. दोपहर तक व्यापार में मंदा रह सकता है. सुबह-सुबह किसी को भी कर्ज ना दें, अन्यथा वह पैसा फंस सकता है. किसी भी चीज की खरीदारी करने में जल्दबाजी बिल्कुल भी ना करें. दोपहर के बाद से समय अच्छा होगा.
लव दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए शुभ रहने वाला है. पार्टनर के साथ छोटी-मोटी परेशानियां हो सकती है, लेकिन संध्या समय होते-होते सब कुछ अच्छा हो जाएगा. अपने लवर के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा. जीवनसाथी आपकी हर कार्यों में मदद करेंगे.
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. बच्चों को पाचन संबंधित समस्या उत्पन्न हो सकती है. सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. आज के दिन नकारात्मक विचारों से बचें. योगा क्लासेस करें. नियमित व्यायाम करते रहें. पत्तेदार सब्जियों को डाइट में शामिल करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.