IT Stocks: अमेरिकी टेक शेयरों में बिकवाली से बना दबाव, निफ्टी आईटी 2.5% टूटा, विप्रो बना निफ्टी का टॉप लूजर – it stocks selling pressure in us tech stocks nifty it fell 2-5 percent wipro became niftys top loser
Nifty IT index : वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 40 अंक फिसलकर 23400 के करीब कारोबार कर रहा है। हालांकि बैंक निफ्टी 350 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ लगातार चौथे दिन आउटपरफॉर्म कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप भी हरे निशान में लौटे हैं।