ICICI बैंक इस कंपनी में बेचेगा अपनी 18.8% हिस्सेदारी, ₹6.58 करोड़ रुपये तक मिलने की उम्मीद – icici bank to offload 18 8 percents holding in niit ifbi valued up to rs 6 58 cr

भारत के प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक ICICI Bank ने शनिवार को घोषणा की कि वह अपनी सहयोगी कंपनी NIIT Institute of Finance Banking and Insurance Training Limited (NIIT-IFBI) में अपनी 18.8% हिस्सेदारी बेचने जा रहा है। बैंक को इस सौदे से 4.7 करोड़ से 6.58 करोड़ रुपये के बीच रकम मिलने की संभावना है।

बैकिंग शेयर खरीदे रहे बुल्स! SBI, ICICI बैंक के भाव 5% तक उछले, बैंक निफ्टी नया हाई बनाने के करीब – banking stocks on fire icici sbi kotak surge 5 percent bank nifty inches closer to 52 week high

Banking Stocks: बैकिंग शेयरों में गुरुवार 17 अप्रैल को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। ICICI बैंक, SBI और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे ब्लूचिप बैंकिग कंपनियों के शेयर 5% तक उछल गए। इसके चलते बैंक निफ्टी (Bank Nifty) आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स में टॉप गेनर बनकर उभरा। दोपहर करीब 1:45 बजे, बैंक निफ्टी 2.3% की बढ़त