Adani Ports: अदाणी पोर्ट्स ने ऑस्ट्रेलिया में कोल एक्सपोर्ट टर्मिनल खरीदने का किया ऐलान, ₹20000 करोड़ की डील – adani ports to buys australian export terminal in strategic 2 4 billion group transaction
अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड (APSEZ) ने गुरुवार को अपनी प्रमोटर इकाई से ऑस्ट्रेलिया के एक प्रमुख कोयला एक्सपोर्ट टर्मिनल के अधिग्रहण का ऐलान किया। यह सौदा करीब $2.4 अरब (लगभग ₹20,000 करोड़) का होगा और पूरी तरह नॉन-कैश आधार पर किया जाएगा। कंपनी का लक्ष्य एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करना है।