लोगों को राहत, किसानों पर आफत, परीक्षा ले रहा अयोध्या का मौसम, जानें आगे का हाल

Last Updated:April 17, 2025, 22:14 IST Ayodhya weather news : अयोध्या में आज अचानक बदले मौसम ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. किसानों की फसल को नुकसान की आशंका है. ग्रामीण क्षेत्रों में ओले भी गिरे. आगे भी बूंदाबांदी के आसार हैं. X रामनगरी में बिगड़ा मौसम  हाइलाइट्स अयोध्या में अचानक मौसम बदलने से जनजीवन अस्त-व्यस्त.