Stock markets : अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ पर 90 दिनों के रोक के ऐलान बाद शुक्रवार को शेयर बाजारों में तेज उछाल आया और सेंसेक्स तथा निफ्टी अच्छी बढ़त लेकर बंद हुए। इस बीच 90 दिनों की समय सीमा समाप्त होने से पहले दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इसके चलते बाजार में तेजी का रुझान बना है। इस बीच PL कैपिटल ने अपनी नई इंडिया स्ट्रैटेजी रिपोर्ट जारी की है जिसमें बाजार की दशा और दिशा के विश्लेषण साथ ब्रोकरेज ने अपनी टॉप पिक्स भी दी हैं।
PL कैपिटल ने अपने कवरेज में शामिल कंपनियों की बिक्री में 5.0 फीसी की बढ़त, EBITDA में 0.5 फीसदी की गिरावट और कर पूर्व मुनाफे में 2.2 फीसद की गिरावट का अनुमान लगाया है। तेल और गैस को छोड़कर दूसरी कंपनियों के EBITDA में 4.3 फीसदी और कर पूर्व मुनाफे में 5.5 फीसदी की बढ़त होने की उम्मीद है। टेलीकॉम, एएमसी, ट्रैवल, ईएमएस, मेटल, हॉस्पिटल, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर के कर पूर्व मुनाफे में बढ़त देखने को मिल सकती है। इसके विपरीत, बैंक, बिल्डिंग मटीरियल, लॉजिस्टिक्स और तेल और गैस कंपनियों के कर पूर्व मुनाफे में गिरावट की उम्मीद है। वहीं,आईटी, कंज्यूमर, सीमेंट और कैपिटल गुड्स में मामूली, सिंगल-डिजिट कर पूर्व मुनाफे की संभावना है।
कमोडिटी कीमतों में उतार-चढ़ाव की संभावना
PL कैपिटल को कमोडिटी कीमतों में उतार-चढ़ाव रहने की उम्मीद है, जिसका असर मेटल और तेल एवं गैस जैसे सेक्टरों पर पड़ सकता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की चाल काफी हद तक कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, एक्साइज ड्यूटी में बदलाव और ईंधन की रिटेल कीमतों पर निर्भर करेगी। दूसरी ओर सीमेंट सेक्टर में निर्माण गतिविधि में तेजी आने और मूल्यों में संभावित बढ़त के कारण ग्रोथ और मुनाफे में सुधार की संभावना है।
बैंकिंग सेक्टर के क्रेडिट ग्रोथ और नेट इंटरेस्ट मार्जिन दबाव की उम्मीद
बैंकिंग सेक्टर को क्रेडिट ग्रोथ और नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIMs) पर कुछ दबाव का सामना करना पड़ सकता है। इसके चलते उनको ज्यादा प्रॉविजनिंग करनी पड़ सकती है। ब्याज दरों में दो बार में कुल 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती हो चुकी है। लेकिन चुनौतीपूर्ण ग्लोबल स्थितियों को देखते हुए दरों में और कटौती की संभावना है, जिससे मार्जिन पर अतिरिक्त दबाव पड़ सकता है। अनसिक्योर्ड लोन और माइक्रोफाइनेंस सेगमेंट (MFI NPAs) में असेट क्वालिटी के रुझान महत्वपूर्ण फैक्टर होंगे, जिन पर नजरें रहेंगी।
Indo-US trade deal: भारत और अमेरिका के बीच होगी ट्रेड डील, इन सेक्टरों को बड़ी रियायत मिलने की उम्मीद – PL कैपिटल
सबसे ज्यादा भरोसे वाले स्टॉक पिक्स
PL कैपिटल ने निकट भविष्य की ग्रोथ चुनौतियों और ग्लोबल टैरिफ तनाव,कच्चे तेल की कीमतों में जारी भारी उठापटक और री-रेटिंग की सीमित संभावना को देखते हुए अपनी भरोसेमंद कंपनियों की सूची से इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो, पॉलीकैब इंडिया और डोम्स इंडस्ट्रीज को हटा लिया है। इनकी जगह उसने अपनी इस सूचि में आईटीसी, आईआरसीटीसी, केईआई इंडस्ट्रीज, त्रिवेणी टर्बाइन और एरिस लाइफसाइंसेज जैसी कंपनियों को जोड़ा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)