Sambhal CO Anuj Chaudhary gets clean chit in controversial statement case by lucknow up police headquarter: संभल के सीओ अनुज चौधरी को पुलिस मुख्यालय से मिली क्लीनचिट. - Finance With Guruji

Sambhal CO Anuj Chaudhary gets clean chit in controversial statement case by lucknow up police headquarter: संभल के सीओ अनुज चौधरी को पुलिस मुख्यालय से मिली क्लीनचिट.

Last Updated:

Lucknow News: संभल के सीओ अनुज चौधरी को होली और जुमे की नमाज वाले बयान पर पुलिस मुख्यालय की जांच में क्लीनचिट मिली है. आरोपों के संबंध में कोई मजबूत सबूत नहीं मिले. पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने शिकायत की थी, ले…और पढ़ें

संभल सीओ अनुज चौधरी दोषी या मिली क्लीनचिट? होली वाले बयान पर हुई थी शिकायत

संभल सीओ अनुज चौधरी को मिली क्लीनचिट

हाइलाइट्स

  • अनुज चौधरी को पुलिस जांच में क्लीनचिट मिली.
  • आरोपों के संबंध में कोई मजबूत सबूत नहीं मिले.
  • अनुज चौधरी ने किसी धर्म विशेष की भावना आहत नहीं की.

लखनऊ. साल में 52 दिन जुमे की नमाज और एक बार होली वाले बयान से सुर्ख़ियों में आए संभल के सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ हुई शिकायत में उन्हें पुलिस मुख्यालय की ओर से हुई जांच में क्लीनचिट मिल गई है. यूपी पुलिस मुख्यालय के एसपी लॉ एंड ऑर्डर ने अनुज चौधरी के खिलाफ हुई जांच की शिकायत की थी. जांच इ यह बात निकलकर सामने आई कि अनुज चौधरी के खिलाफ लगे आरोपों के संबंध में कोई मजबूत सबूत प्रकाश में नहीं आए.

दरअसल, पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की ओर से आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की गई थी. अमिताभ ठाकुर ने अनुज चौधरी पर जानबूझकर लगातार सरकारी सेवक आचरण नियमावली के उल्लंघन का आरोप लगाया था. जिसके बाद डीजीपी की तरफ से एसपी लॉ एंड आर्डर को जांच सौंपी गई थी. इस मामले में अनुज चौधरी की ओर से कहा गया कि उन्होंने ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की जिससे किसी धर्म विशेष की कोई भावना आहत हुई हो. कुछ लोगों ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए मेरी ओर से की गई अपील को धर्म विशेष से जोड़कर गलत तरीके से जनता में प्रसारित किया.

गौरतलब है कि संभल सीओ अनुज चौधरी ने होली से पहले हुई धर्मगुरुओं की पीस मीटिंग में कहा था कि जिन लोगों को रंगों से दिक्कत है वे होली वाले दिन घरों से न निकलें। साथ ही यह भी कहा था कि किसी को भी जबरन रंग न लगाया जाए. अनुज चौधरी  ने कहा था कि जुमे की नमाज साल में 52 दिन होती है, लेकिन होली एक बार आती है. जिसको भी रंगों से दिक्कत हो वह अपने घरों में ही नमाज या पूजा पाठ कर सकता है. ईद से पहले भी पीस कमेटी की बैठक में उन्होंने कहा था कि ईद की सेवई खिलानी है तो होली की गुझिया भी खानी होगी.

homeuttar-pradesh

संभल सीओ अनुज चौधरी दोषी या मिली क्लीनचिट? होली वाले बयान पर हुई थी शिकायत

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed