Reliance Industries के Q4 रिजल्ट की तारीख हुई तय, डिविडेंड का भी होगा ऐलान - reliance industries limited q4 results to announce on april 25 board will consider dividend too ril march quarter result - Finance With Guruji

Reliance Industries March Quarter Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2024-25 के वित्तीय नतीजे जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। ये 25 अप्रैल को बोर्ड मीटिंग के बाद सामने आएंगे। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि बोर्ड मीटिंग में फंड जुटाने के प्रपोजल पर भी चर्चा की जाएगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज का इरादा प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर एक या एक से अधिक राउंड में लिस्टेड, सिक्योर्ड/अनसिक्योर्ड, भुनाए जा सकने वाले नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए फंड जुटाने का है।

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में Reliance Industries का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 7.4 प्रतिशत बढ़कर 18,540 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले यह 17,265 करोड़ रुपये था। कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 2.43 लाख करोड़ रुपये हो गया था, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 2.27 लाख करोड़ रुपये था।

डिविडेंड का भी होगा ऐलान

25 अप्रैल को RIL के बोर्ड की मीटिंग में वित्त वर्ष 2025 के लिए फाइनल डिविडेंड का भी प्रपोजल रहेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर और वित्त वर्ष 2023 के लिए 9 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। अब देखना यह है कि वित्त वर्ष 2025 के लिए फाइनल डिविडेंड इस आंकड़े से कम रहता है, इसके बराबर रहता है या ज्यादा रहता है।

RIL का मार्केट कैप 17.24 लाख करोड़

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 17 अप्रैल को बीएसई पर 1274.55 रुपये पर बंद हुई। 18 अप्रैल को शेयर बाजारों में गुड फ्राइडे की छुट्टी है। कंपनी का मार्केट कैप 17.24 लाख करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर 13 प्रतिशत लुढ़का है। वहीं केवल एक सप्ताह में कीमत 7 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 50.13 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Bonus Share: टेक्सटाइल कंपनी ला रही है बोनस इश्यू, हर 2 शेयरों पर 3 नए शेयर मिलेंगे फ्री

Disclaimer: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed