घर में घुसी पुलिस! Ranveer Allahabadia – Samay Raina का अब क्या होगा? B Praak | India’s Got Latent

दोस्तों हाल ही में, यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर रणवीर अल्लाहबादिया और कॉमेडियन समय रैना अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में की गई विवादास्पद टिप्पणियों के कारण कानूनी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। दोस्तों अभी तक की लेटेस्ट अपडेट्स के लिए साथ बने रहिये I

Ranveer Allahabadia - Samay Raina
Ranveer Allahabadia – Samay Raina

दोस्तों जैसे की आप जानते है कि, इस मामले में असम पुलिस ने रणवीर अल्लाहबादिया ( Beer Biceps ), समय रैना, अपूर्व मखीजा और जसप्रीत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है I

मुंबई पुलिस ने भी रणवीर अल्लाहबादिया ( Beer Biceps ) को पूछताछ के लिए समन जारी किया है I हालाँकि उन्होंने अपने घर पर बयां दर्ज करने के लिए अनुरोध किया था , जिसे पुलिस ने अस्वीकार कर दिया I अब उन्हें पुलिस स्टेशन में उपस्थित होना होगा I

मुंबई पुलिस ने दोनों को समन जारी किया है, लेकिन ताज़ा रिपोर्टों के अनुसार, रणवीर अल्लाहबादिया का फोन बंद है और उनके वर्सोवा स्थित घर पर ताला लगा हुआ है, जिससे पुलिस उनसे संपर्क नहीं कर पा रही है। वहीं दूसरी ओर, समय रैना ने अपने बयान दर्ज कराने के लिए 10 मार्च तक का समय मांगा है, क्योंकि वे वर्तमान में अमेरिका में हैं। पुलिस ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।

इस विवाद के चलते गायक बी प्राक ने रणवीर के पॉडकास्ट में शामिल होने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है I उन्होंने इस प्रकार की टिपण्णी की निंदा की है I

दोस्तों ये अब तक की अपडेट रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के विवाद की ताज़ी खबर I

इससे जुडी और वीडियोस के लिए निचे दिए गए लिंक्स पर जाईये I

और जानकारी के लिए सब्सक्राइब करे और जुड़े रहे।

Leave a Reply