Polycab Share News: लॉन्ग पोजिशन लेकर फंस गए हैं आप, एक्सपर्ट से जानें अब कौन सी रणनीति बचाएगी जान - polycab share news you are stuck with a long position know from the experts which strategy will save your life - Finance With Guruji

Polycab Share News: लॉन्ग पोजिशन लेकर फंस गए हैं आप, एक्सपर्ट से जानें अब कौन सी रणनीति बचाएगी जान – polycab share news you are stuck with a long position know from the experts which strategy will save your life

Polycab Share Price: केबल इंडस्ट्रीज की दिग्गज कंपनी पॉलीकैब (Polycab) के शेयर 15 अप्रैल के कारोबार में 2.5 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ कामकाज कर रहे है। हालांकि अगर आप ऐसे इन्वेस्टर्स है जिसने इस स्टॉक में ऊपरी स्तर पर पोजिशन बनाई है और अब आपको इसमें घाटा उठाना पड़ रहा है तो ऐसे में अब आपको क्या इससे निकल जाना या फिर बने रहना चाहिए?

आपकी इसी कशमकश (असमंजस की स्थिति) को दूर करते हुए AshishBahety.com के फाउंडर आशीष बहेती का कहना है कि स्टॉक का फंडामेटल भी काफी कमजोर नजर आ रहा है। जब से केबल कारोबार में नए प्लेयर्स की एंट्री हुई है तब से स्टॉक में एकतरफा बिकवाली देखने को मिली है। स्टॉक अपनी गिरावट से अब तक उभर नहीं पाया है। स्टॉक में अच्छी वॉल्यूम के साथ गिरावट आई है ।

आशीष बहेती ने आगे कहा कि स्टॉक में 5500 रुपये के आसपास रजिस्टेंस बना हुआ है। जब तक स्टॉक 5500-5700 रुपये का लेवल ऊपरी स्तर पर पार नहीं करता तब तक इसमें एक बड़े उछाल की संभावना कम नजर आती है। अगर 5500 रुपये का ब्रेकआउट आता है तो इस लेवल को होल्ड करने में सक्षम रहता है तो यह 6300 रुपये तक का भी मूव दिखा सकता है। शॉर्ट टर्म में शेयर आज अपने 20DMA के ऊपर निकला है। लिहाजा इस स्टॉक में 5000 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बने रहने की सलाह होगी। क्योंकि स्टॉक शॉर्ट टर्म में 5500 रुपये के अपने रजिस्टेंस लेवल को पार करता दिखाई दे सकता है।

क्या है बाजार पर राय

बाजार की आज की तेजी पर बात करते हुए AshishBahety.com के फाउंडर आशीष बहेती ने कहा कि ग्लोबल इवेंट्स थोड़े कुलऑफ होते हुए दिखे है जिसके बाद घरेलू फोकस्ड वाली कंपनियों में बढ़त देखने को मिले। बाजार में काफी अच्छा ब्रेंथ बना हुआ है। निफ्टी में मौजूदा स्तर से 500-600 प्वाइंट का ओर मूव देखने को मिल सकता है। जिनके पास निफ्टी में लॉन्ग पोजिशन है वह बने रहे । इसमें 23100 का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

कैसा है स्टॉक का परफॉर्मेंस

1.10 बजे के आसपास Polycab का शेयर एनएसई पर 138.25 रुपये यानी 2.71 फीसदी की बढ़त के साथ 5234 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा। स्टॉक का 52 वीक हाई 7,605.00 रुपये पर है जबकि 53 वीक लो 4,555.00 रुपये पर है। जनवरी 2025 से अब तक 28.13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं 3 महीने में  शेयर 20.07 फीसदी टूटा है

Stock Market Live Updates: सेंसेक्स 1630 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,350 के करीब , मार्च में थोक महंगाई दर 2.05% पर आई

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed