Multibagger Share: सोलर पावर सेक्टर की कंपनी उजास एनर्जी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने की तैयारी में है। कंपनी का बोर्ड 19 अप्रैल को मीटिंग करने वाला है। इस मीटिंग में अन्य मसलों के साथ-साथ बोनस इश्यू के प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल सितंबर में 1:4 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे थे, यानि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 4 शेयरों पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिला था। उजास एनर्जी की शुरुआत 1979 में हुई थी। शुरुआती सालों में यह ट्रांसफॉर्मर और पैनल मीटर बनाती थी।
अब यह ट्रांसफॉर्मर मैन्युफैक्चरिंग और सोलर ऑपरेशंस के साथ-साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी है। इसके इलेक्ट्रिक टूव्हीलर ब्रांड का नाम E-Spa है। कंपनी का दावा है कि देश में सोलर REC का जनरेशन और बिक्री इसी ने शुरू की है।
2 साल पहले 5 रुपये का भी नहीं था शेयर
Ujaas Energy का शेयर एक मल्टीबैगर है। शेयर की कीमत 17 अप्रैल 2025 को बीएसई पर 5 प्रतिशत के अपर सर्किट में 450.70 रुपये पर बंद हुई। 17 अप्रैल 2023 को शेयर की कीमत 1.75 रुपये थी। इस तरह पिछले 2 साल में रिटर्न बना 25654.29 प्रतिशत। अगर किसी ने 2 साल पहले शेयर में 10000 रुपये लगाए होंगे और बीच में शेयरों को बेचा नहीं होगा तो उसका निवेश 25 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 25000 रुपये का निवेश 64 लाख रुपये, 50000 रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये से ज्यादा और 1 लाख रुपये का निवेश 2.5 करोड़ रुपये हो गया होगा।
उजास एनर्जी का शेयर केवल एक साल में 1976 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। एक सप्ताह में कीमत 7 प्रतिशत उछली है। कंपनी का मार्केट कैप 4800 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है।कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 93.79 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
दिसंबर तिमाही में मुनाफा 4 करोड़ रुपये
अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में उजास एनर्जी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 8.17 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। शुद्ध मुनाफा लगभग 4 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 37 लाख रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 26.73 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा लगभग 29 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 1.84 करोड़ रुपये रही।
Dividend Stock: हर शेयर पर मिलेगा ₹7.50 का डिविडेंड, 23 अप्रैल है रिकॉर्ड डेट
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।