Stock Market : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 15 अप्रैल को मजबूत रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 23,300 से ऊपर पहुंच गया। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 3 फीसदी की बढ़त रही। आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। रियल्टी इंडेक्स 5 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी में इंडसइंड बैंक, श्रीराम फाइनेंस, एलएंडटी, टाटा मोटर्स और एक्सिस बैंक आज के टॉप गेनर रहे। जबकि एचयूएल और आईटीसी नुकसान में रहे। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 3-3 फीसदी की तेजी आई। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। रियल्टी इंडेक्स में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। मेटल और ऑटो इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। एनर्जी, IT, तेल-गैस शेयरों में भी खरीदारी रही।
आज निफ्टी बैंक साल के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 18 दिसंबर 2024 के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 1,578 प्वाइंट चढ़कर 76,735 पर बंद हुआ है। निफ्टी 500 प्वाइंट चढ़कर 23,329 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 1,377 प्वाइंट चढ़कर 52,380 पर बंद हुआ है। मिडकैप 1,473 प्वाइंट चढ़कर 51,974 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी के 50 में से 49 शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में खरीदारी रही।
फिडेंट एसेट मैनेजमेंट के फाउंडर और सीआईओ ऐश्वर्या दाधीच ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा कि आज की तेजी मजबूती लौटने के संकेत से ज्यादा एक राहत की रैली है। इस उछाल की वजह ग्लोबल बाजारों में लौटी तेजी और टैरिफ की चिंताओं का कम होना है। उन्होंने आगे कहा कि बाजार निश्चितता पसंद करता है। अगर टैरिफ और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेडवॉर से जुड़ी कोई निगेटिव खबर आती है तो बाजार का सेंटीमेंट फिर खराब हो जाएगा।
आज मिड और स्मॉल-कैप स्टॉक्स में भी तेजी आई है। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 2.5 फीसदी और 2.84 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। ऐसे में ऐश्वर्या दाधीच को स्मॉल-कैप के चुनिंदा शेयरों में खरीदारी के मौके दिखाई दे रहे हैं। स्मॉल-कैप के कुछ शेयरों का वैल्यूएशन भी काफी अच्छा हो गया है ओर इनकी अर्निंग में भी मजबूती की उम्मीद है। हालांकि,ऐश्वर्या का यह भी कहना है कि स्मॉल-कैप सेगमेंट ग्लोबल बाजार के जोखिमों के प्रति काफी संवेदनशील है। ऐसे में निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए कम से कम तीन साल के नजरिए से चुनिंदा शेयरों में ही निवेश करना चाहिए।
Stock Picks : निफ्टी 25000 की रैली के लिए तैयार, HUL समेत पूरी कंज्यूमर थीम में तेजी बढ़ने के संकेत – सुशील केडिया
एंजेल वन के समीत चव्हाण ने कहा कि तकनीकी नजरिए से देखें तो 22,600-22,500 का जोन किसी पुलबैक की स्थिति में अहम सपोर्ट के रूप में काम कर सकता है। अगर ग्लोबल स्थिति और खराब होती है तो 22,200-22,000 के जोन में अगला बड़ा सपोर्ट होगा। वहीं, ऊपर की ओर 23,000 पर पहला रेजिस्टेंस है। इसके बाद 23,200-23,300 के पास अगला बड़ा रेजिस्टेंस है जो 89-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) के साथ मेल खाता है। समीत ने आगे कहा कि इन स्तरों से ऊपर की बढ़त से तेजी की नई लहर पैदा हो सकती है। चालू नतीजों का मौसम और ग्लोबल संकेत बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।