Market next week : 100 से ज्यादा स्मॉल कैप शेयरों में दिखी 10-28% तक की तेजी, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल - market next week more than 100 small cap stocks saw a rise of 10-28 percenr know how the market may move next week - Finance With Guruji

Market next week : 100 से ज्यादा स्मॉल कैप शेयरों में दिखी 10-28% तक की तेजी, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल – market next week more than 100 small cap stocks saw a rise of 10-28 percenr know how the market may move next week

Market This Week : ब्रॉडर इंडेक्सों ने बेंचमार्क के अनुरूप ही प्रदर्शन किया। सामान्य से ज्यादा मानसून के पूर्वानुमान और अमेरिका-भारत ट्रेड वार्ता के अनुकूल परिणाम की उम्मीद के चलते एफआईआई की खरीदारी बढ़ी है। इसके चलते फरवरी 2021 के बाद की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त देखने को मिली है। इस सप्ताह के दौरान बीएसई लार्ज-कैप, मिड-कैप और बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्सों में 4 फीसदी से अधिक की बढ़त हुई है। इस अवधि में बीएसई सेंसेक्स 3,395.94 अंक या 4.51 प्रतिशत बढ़कर 78,553.20 पर और निफ्टी 1,023.1 अंक या 4.48 प्रतिशत बढ़कर 23,851.65 पर बंद हुआ।

बीते हफ्ते सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी रियल्टी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 7-7 फीसदी की बढ़त हुई। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 6.4 फीसदी की तेजी देखने को मिली। निफ्टी पीएसयू बैंक में 5.6 फीसदी की, निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 5 फीसदी की, निफ्टी ऑयल एंड गैस और ऑटो इंडेक्स में 4-4 फीसदी की बढ़त हुई।

लगातार दो सप्ताह तक नेट सेलर बने रहने के बाद,विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) 17 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में नेट बॉयर बने रहे। उन्होंने 14,670.14 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 6,470.52 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची।

बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 4.7 फीसदी की बढ़त रही। मर्करी ईव-टेक, क्यूपिड, गोल्डियम इंटरनेशनल, मैगेलैनिक क्लाउड, फिनो पेमेंट्स बैंक, राजू इंजीनियर्स, ऑप्टिमस इंफ्राकॉम, गुजरात थेमिस बायोसिन, गारवारे हाई-टेक फिल्म्स, शिलचर टेक्नोलॉजीज और क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज में 18-28 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, जेनसोल इंजीनियरिंग, ईजी ट्रिप प्लानर्स, वैलिएंट ऑर्गेनिक्स, साई सिल्क्स कलामंदिर, हैम्पटन स्काई रियल्टी और केआर रेल इंजीनियरिंग में गिरावट रही।

Untitled

अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के हृषिकेश येदवे का कहना है कि तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी ने डेली और वीकली चार्ट दोनों पर एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाई है,जो बाजार में निहित मजबूती का संकेत देती है। 23,900 के ऊपर बने रहने तक निफ्टी में 24,050 की ओर तेजी आने का रास्ता खुला रहेगा। इसका 200-डे सरल मूविंग एवरेज (200-DSMA) इसी लेवल के पास है। इसके ऊपर जाने पर निफ्टी में 24,200 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 23,800 पर पहला सपोर्ट है। उसके बाद 23,500 पर अगला सपोर्ट है। जब तक ये स्तर बने रहते हैं, तब तक गिरावट पर खरीदारी की रणनीति काम करेगी।

Daily Voice : टैरिफ का असर अभी पूरी तरह से साफ नहीं, घरेलू इकोनॉमी पर निर्भर शेयरों में निवेश के मौके -इक्विट्री के पवन भाराडिया

कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि बीते सप्ताह के दौरान बाजार ने 20-डे और 50-डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) को सफलतापूर्वक पार कर लिया,जो काफी हद तक पॉजिटिव है। वीकली चार्ट पर,एक बुलिश कैंडल का गठन हुआ है और बाजार डेली और इंट्राडे चार्ट दोनों पर एक अपट्रेंड कॉन्टिन्यूटी पैटर्न फॉर्मेशन बनाए हुए है जो वर्तमान स्तरों से और तेजी आने का संकेत है। बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेंड बुलिश है। हालांकि, अस्थायी ओवरबॉट स्थिति के कारण निकट भविष्य में बाजार छोटे दायरे में घूमता दिख सकता है।

ट्रेडर्स के लिए 23,500/77400 और 23,350/76900 के स्तर अहम सपोर्ट के रूप में काम कर सकते हैं। जबकि, किसी तेजी में ऊपर की तरफ 24,000/79000 और 24,200/79600 के स्तर रेजिस्टेंस का काम करेंगे। हालांकि, अगर बाजार 23,350/76900 से नीचे गिरता है तो सेंटीमेंट बदल सकता है और बाजार में कमजोरी बढ़ सकती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed