Last Updated:
Lucknow Hospital Fire:लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में 14 अप्रैल को लगी आग की जांच रिपोर्ट में शॉर्ट सर्किट को कारण नहीं माना गया है. रिपोर्ट के अनुसार, आग जलती बीड़ी, सिगरेट या अन्य कारणों से लगी हो सकती है. आग शौच…और पढ़ें

Lucknow News: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी आग की जांच रिपोर्ट आई
हाइलाइट्स
- लखनऊ अस्पताल में आग का कारण शॉर्ट सर्किट नहीं था.
- जांच रिपोर्ट में बीड़ी, सिगरेट से आग लगने की संभावना.
- आग 14 अप्रैल को लोकबंधु अस्पताल में लगी थी.
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में 14 अप्रैल की रात लगी भीषण आग की जांच रिपोर्ट सामने आ गई है. जांच रिपोर्ट में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को नहीं माना गया है. रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल में आग जलती बीड़ी, सिगरेट या फिर अन्य किसी वजह से लगी. उपनिदेशक विधुत सुरक्षा अक्षय आर्य ने अपनी जाँच रिपोर्ट शासन को सौंप दी है.
जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि लोकबंधु अस्पताल में आग शॉर्ट सर्किट से नहीं लगी. आइसोलेशन वार्ड में ड्रेनेज़ पाइप न होने के चलते AC पहले से ही बंद था. रिपोर्ट में अस्पताल में बीड़ी/सिगरेट/ अन्य कारणों से आग लगने की संभावना जताई गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि लोकबंधु अस्पताल के स्टोर के पास बने शौचालय से आग लगने की आशंका है. शौचालय से जलती बीड़ी या सिगरेट फेंके जाने की वजह से आग लगने की संभावना जताई गई है.
गौरतलब है कि बीते 14 अप्रैल को लोकबंधु अस्पताल के दूसरी मंजिल पर आग लगी थी, जिसके बाद इसने विकराल रूप ले लिया था. गनीमत रही कि सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए अलग-अलग अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया था. हालांकि एक बुजुर्ग को ICU से शिफ्ट करते वक्त ऑक्सीजन सप्लाई बंद करने से उनकी मौत हो गई थी. इस घटना के बाद एक हफ्ते जांच रिपोर्ट देने का आदेश सरकार की तरफ से दिया गया था. जांच की पहली रिपोर्ट में आग लगने की वजह जलती बीड़ी, सिगरेट या किसी अन्य वजह को माना गया है.