IREDA Share Price: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) आज 15 अप्रैल को वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है। नतीजों से पहले कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 5.35% की तेजी के साथ 162.45 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में मार्च तिमाही को लेकर एक बिजनेस अपडेट भी जारी किया था।
IREDA ने बताया कि मार्च तिमाही में उसके ₹47,453 करोड़ रुपये के कर्ज मंजूर किए, जो पिछले साल की इसी तिमाही में मंजूर किए गए 37,354 करोड़ रुपये के कर्ज से 27% अधिक है। वहीं कंपनी का कर्ज वितरण मार्च तिमाही में 20 फीसदी बढ़कर 30,168 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में 25,089 करोड़ रुपये रहा था।
इसके अलावा, IREDA की लोन बुक इस दौरान 28% बढ़कर 76,250 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 59,698 करोड़ रुपये रही थी।
दिसंबर तिमाही के नतीजे
IREDA ने इससे पहले वित्त वर्ष 2025 की दिसंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया था। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 26.8 फीसदी बढ़कर 425.4 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 335.5 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी इस दौरान 38.9% बढ़कर 622.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 448.1 करोड़ रुपये रही थी।
वहीं, कंपनी का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 35.6 फीसदी बढ़कर 1,698.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 1,208.1 करोड़ रुपये रहा था।
शेयर का प्रदर्शन
दोपहर 1.30 बजे के करीब, IREDA के शेयर 5.32 फीसदी की तेजी के साथ 162.40 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 16.22 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि इस साल की शुरुआत से अब तक कंपनी का शेयर 26.77 फीसदी नीचे आ चुका है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है।
यह भी पढ़ें- मझगांव डॉक के शेयरों में तूफानी तेजी, 9% उछला भाव, डिविडेंड पाने का आज है आखिरी मौका
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।