Info Edge (India) Share: नौकरी डॉट कॉम और अन्य ऑनलाइन पोर्टल्स की पेरेंट कंपनी Info Edge (India) अपने पहले से घोषित स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी के बोर्ड ने स्टॉक विभाजन (Stock Split) के लिए रिकॉर्ड तिथि 7 मई को निर्धारित की है।
कंपनी के शेयरधारकों ने 11 अप्रैल को पोस्टल बैलेट के माध्यम से स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इन्फो एज ने घोषणा की थी कि वह 10 रुपये वाले 1 इक्विटी शेयर को 2 रुपये वाले 5 शेयरों में विभाजित करेगी। जारी किए गए सभी नए शेयर सभी मामलों में मौजूदा शेयरों के बराबर होंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले कंपनी ने 2010 और 2012 में 1:1 बोनस शेयर जारी किए थे, जिसमें हर एक शेयर पर एक मुफ्त शेयर दिया गया था। पिछले 3 सालों में कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 66 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड भी दिया है।
शुक्रवार को इन्फो एज (इंडिया) के शेयर 2.2 फीसदी की बढ़त के साथ 6,550 रुपये पर बंद हुए था। पिछले 1 महीने से शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन 2025 में अब तक इसमें 25% की गिरावट आ चुकी है।
क्या होता है स्टॉक स्प्लिट?
स्टॉक स्प्लिट का मतलब होता है शेयरों का विभाजन। आमतौर पर जब शेयरों की कीमत अधिक हो जाती है, तो कंपनी छोटे निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अपने शेयरों को कई भाग में विभाजित कर देती है। इससे शेयरों की कीमत सस्ती हो जाती है और कंपनी के कुल शेयरों की संख्या बढ़ा दी जाती है। हालांकि इससे कंपनी की मार्केट वैल्यू पर कोई असर नहीं पड़ता है।
उदाहरण के लिए अगर किसी शेयर का मूल्य 1000 रुपये है और कंपनी ने उस शेयर 1:1 के रेशियो में स्पिल्ट यानी विभाजित करने का फैसला किया है तो उस कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर को हर एक शेयर के बदले में एक अतिरिक्त शेयर जारी किए जाएंगे, लेकिन शेयरों की कीमत आधी यानी की 500 रुपये हो जाएगी। इस तरह प्रति शेयर की कीमत घट जाएगी, लेकिन शेयरहोल्डरों के शेयर की वैल्यू और कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन उतनी ही रहेगी।
Market Outlook: बाजार को नहीं पसंद uncertainty, जारी रहेगी वौलेटिलिटी, डॉमेस्टिक फोकस्ड कंपनियों पर दें ध्यान