Indigo के हर शेयर पर मिलेगा 27% का मुनाफा? मोतीलाल ओसवाल ने बढ़ाया टारगेट, नेट प्रॉफिट में 38% ग्रोथ की उम्मीद - indigo share price set to soar motilal oswal hikes target sees 27 percent upside and 38 percent profit growth - Finance With Guruji

Indigo के हर शेयर पर मिलेगा 27% का मुनाफा? मोतीलाल ओसवाल ने बढ़ाया टारगेट, नेट प्रॉफिट में 38% ग्रोथ की उम्मीद – indigo share price set to soar motilal oswal hikes target sees 27 percent upside and 38 percent profit growth

Indigo Shares: इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) के शेयर मंगलवार को 4% से अधिक उछलकर अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों मे 5,347 रुपये के स्तर को छू लिया, जो अब इसका नया रिकॉर्ड हाई है। यह तेजी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट के बाद आई। मोतीलाल ओसवाल ने इंडिगो के शेयरों की रेटिंग को ‘न्यूट्रल’ से बढ़ाकर ‘खरीदें (Buy)’ कर दी है। साथ ही उसने कंपनी के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस को भी 1500 रुपये बढ़ाकर 6,550 रुपये कर दिया है। इससे पहले ब्रोकरेज ने इंडिगो के शेयरों के लिए 5,050 रुपये का टारगेट प्राइस रखा था।

मोतीलाल ओसवाल का नया टारगेट प्राइस इंडिगो के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 27 फीसदी तेजी का अनुमान दिखाता है। ब्रोकरेज ने इंडिगो के शेयर को कंज्म्पशन थीम के लिहाज से बेहतरीन दांव बताया है। ब्रोकरेज का मानना है कि ग्लोबल स्तर पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल के बावजूद ब्रेंट क्रूड के भाव में नरमी देखी जा रही है, जो कंपनी के लिए अच्छी खबर।

मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, कोरोना काल के बाद से इंडिगो का मार्केट शेयर लगातार बढ़ा रहा है। खासतौर से मई 2023 में गोफर्स्ट के दिवालिया होने के बाद से इसे काफी मदद मिली है। इसके साथ ही कंपनी अपने इंटरनेशल और कार्गो बिजनेस का विस्तार कर रही है। इसने कई नए डेस्टिनेशन्स और रूट्स जोड़े हैं, कोडशेयर समझौते किए हैं और नई विमानों की डिलीवरी भी शुरू की है।

ब्रोकरेज ने कहा कि इन वजहों से कंपनी को पिछले 2 सालों से अपने मुनाफे को बनाए रखने में मदद मिली है और आने वाले सालों में यह इसके प्रदर्शन को बढ़ावा देते रहेंगे।

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि इससे अलावा इंडिगो की सफलता में एक बड़ा बदलाव आया जब सितंबर 2022 में पीटर एल्बर्स ने कंपन के CEO का पद संभाला। उनकी अगुआई में कंपनी ने अलग कारोबारी रणनीति अपनाई है। KLM रॉयल डच एयरलाइंस में 30 सालों से अधिक का अनुभव रखने वाले पीटर एल्बर्स ने कंपनी को न केवल ग्लोबल कॉम्पिटीशन के लिए तैयार किया बल्कि घरेलू बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाई। हालांकि ब्रोकरेज ने इसे एक संभावित ‘Key Man Risk’ भी बताया है।

ब्रोकरेज को उम्मीद है कि FY25–27 के दौरान IndiGo की EBITDA ग्रोथ करीब 28% रहेगी। वहीं इसके शुद्ध मुनाफे में 38% CAGR की ग्रोथ देखन को मिल सकती है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के शेयर इस समय अपनी FY26 की अनुमानित आय के मुकाबले 20 गुना PE और 9.7 गुना EV/EBITDA पर ट्रेड कर रहे हैं। साल 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 15 फीसदी की तेजी आ सकती है।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बंपर तेजी, सेंसेक्स 1577 अंक उछला, निवेशकों को ₹10 लाख करोड़ की कमाई

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed