Gainers & Losers: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले आज वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में अच्छी खरीदारी दिखी। दिन के आखिरी में सेंसेक्स (Sensex) 409.83 प्वाइंट्स यानी 0.51% की बढ़त के साथ 80,567.71 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 135.45 प्वाइंट्स यानी 0.55% उछलकर 24,715.05 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
Man Industries । मौजूदा भाव: ₹414.45 (+6.68%)
TD Power । मौजूदा भाव: ₹554.95 (+8.12%)
Arkade Developers । मौजूदा भाव: ₹183.65 (+4.38%)
Antony Waste Handling Cell । मौजूदा भाव: ₹582.00 (+1.73%)
Piccadily Agro । मौजूदा भाव: ₹609.50 (+1.09%)
Netweb Tech । मौजूदा भाव: ₹2528.75 (+11.53%)
Yes Bank । मौजूदा भाव: ₹20.36 (+4.09%)
Unichem Lab । मौजूदा भाव: ₹501.55 (-0.86%)
Aditya Vision । मौजूदा भाव: ₹459.00 (-6.38%)
Indus Towers । मौजूदा भाव: ₹324.05 (-1.59%)
Man Industries । मौजूदा भाव: ₹414.45 (+6.68%)
₹1700 करोड़ के एक नए एक्सपोर्ट ऑर्डर पर मैन इंडस्ट्रीज के शेयर आज इंट्रा-डे में 11.07% उछलकर ₹431.50 पर पहुंच गए। मैन इंडस्ट्रीज को यह ऑर्डर कई तरह के कोटेड पाइप्स की 6 से 12 महीने में सप्लाई के लिए मिला है।
TD Power । मौजूदा भाव: ₹554.95 (+8.12%)
टीडी पावर ने वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2027 के लिए अपने वित्तीय ग्रोथ के अनुमान को बढ़ाया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 9.11% उछलकर ₹560.00 पर पहुंच गए।
Arkade Developers । मौजूदा भाव: ₹183.65 (+4.38%)
₹148 करोड़ में वुलेन एंड टेक्सटाइल्स इंडस्ट्रीज की 100% हिस्सेदारी खरीदने के सौदे पर रियल एस्टेट डेवलपर अर्काडे डेवलपर्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.14% उछलकर ₹185.00 पर पहुंच गए। इस अधिग्रहण में भंडूप वेस्ट में स्थित 14,363.60 स्क्वेयर मीटर जमीन भी है।
Antony Waste Handling Cell । मौजूदा भाव: ₹582.00 (+1.73%)
कुर्नूल रिन्यू एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड नाम से एंटोन वेस्ट हैंडलिंग सेल ने एक नई सब्सिडरी बनाई तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1.73% उछलकर ₹582.00 पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए। इसमें एंटोनी लारा एंवायरो सॉल्यूशंस की 73% हिस्सेदारी है।
Piccadily Agro । मौजूदा भाव: ₹609.50 (+1.09%)
पिक्काडिली एग्रो ने सितंबर 2025 तक अपनी एथेनॉल कैपेसिटी को तीन गुना और माल्ट और बैरल स्टोरेज को दोगुना करने की योजना का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3% उछलकर ₹621.00 पर पहुंच गए। कंपनी को उम्मीद है कि इससे आने वाले समय में इसके रेवेन्यू में करीब 50% का इजाफा होगा।
Netweb Tech । मौजूदा भाव: ₹2528.75 (+11.53%)
एनवीडिया की एडवांस्ड ब्लैकवेल आर्किटेक्चर से लैस सर्वर की सप्लाई के लिए ₹1734 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिलने पर नेटवेब टेक के शेयर आज इंट्रा-डे में 13.12% उछलकर ₹2564.75 पर पहुंच गए। इस ऑर्डर से कंपनी के सालाना रेवेन्यू में 60% से अधिक बढ़ोतरी की उम्मीद है।
Yes Bank । मौजूदा भाव: ₹20.36 (+4.09%)
कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) को यस बैंक में 24.99% तक हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी तो आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 4.19% उछलकर ₹20.38 पर पहुंच गए।
Unichem Lab । मौजूदा भाव: ₹501.55 (-0.86%)
यूनीकेम लैबोरेटरीज ने ऐलान किया है कि इसकी पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडरी कंपनी यूनिकेम फार्मा (यूएसए) ने गलत लेबल लगने के चलते 10 एमजी वाली साइक्लोबेंजाप्राइन हाइड्रोक्लोराइड के एक लॉट को देश भर से वापस मंगाया है। इस खुलासे पर यूनीकेम लैब के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.55% टूटकर ₹493.00 पर आ गए। खुलासे के मुताबिक इस बॉटल में मेलोक्सिकेम 7.5 एमजी टैबलेट है जबकि लेबल साइक्लोबेंजाप्राइन 10 एमजी टैबलेट का लगा है।
Aditya Vision । मौजूदा भाव: ₹459.00 (-6.38%)
एनएसई पर आदित्य विजन के करीब 46.45 लाख शेयरों का ₹460 के भाव पर ₹213.69 करोड़ में ब्लॉक डील्स के तहत लेन-देन हुआ। इसके चलते कंपनी के शेयर आज इंट्रा-डे में 8.83% टूटकर ₹447.00 पर आ गए।