Gainers & Losers: Suzlon और Paytm समेत इन 10 शेयरों में रही तेज हलचल, इंट्रा-डे में आपने किस पर लगाया था दांव? - gainers losers paytm suzlon energy sonata software and more that gained on 17th april on nifty weekly expiry sensex closes green - Finance With Guruji

Gainers & Losers: घरेलू मार्केट में आज चौतरफा खरीदारी का माहौल दिखा। आईटी को छोड़ हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन रहा तो निफ्टी आईटी भी लगभग फ्लैट रही है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 में लगातार चौथे दिन तेजी रही। ओवरऑल बात करें तो लगातार चार कारोबारी दिनों की तेजी में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 25 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ा है जिसमें से 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बारिश तो सिर्फ आज ही हुई है।

दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1508.91 प्वाइंट्स यानी 1.96% उछलकर 78553.20 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.77% यानी 414.45 प्वाइंट्स चढ़कर 23851.65 पर बंद हुआ है। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयर अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेजी से ऊपर-नीचे हुए हैं, उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ।

इन स्टॉक्स में दिखी जोरदार खरीदारी

KFin Tech । मौजूदा भाव: ₹1105.90 (+4.96%)

केफिन टेक सिंगापुर की एसेंट फंड सर्विसेज (Ascent Fund Services) में 51% हिस्सेदारी $3.47 करोड़ में खरीदने और पांच साल में पूरा मालिकाना हक लेने पर राजी हुई तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 8.68% उछलकर ₹1145.00 पर पहुंच गए। इस अधिग्रहण से कंपनी की ग्लोबल फंड एडनमिनिस्ट्रेशन मार्केट में एंट्री को तेजी मिलेगी।

Venus Remedies । मौजूदा भाव: ₹336.80 (+8.09%)

अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने खून में संक्रमण के इलाज के लिए वीनस रेमेडीज के इंवेस्टीगेशनल प्रोडक्ट VRP-034 को क्वालिफाइड इंफेक्टस डिजीज प्रोडक्ट (QIDP) को मंजूरी दे दी है। इस ऐलान पर वीनस रेमेडीज के शेयर आज इंट्रा-डे में 13.61% उछलकर ₹354.00 पर पहुंच गए जो करीब 8 हफ्ते का हाई है।

Cello World । मौजूदा भाव: ₹589.85 (+4.91%)

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने सेलो वर्ल्ड को अपग्रेड किया तो शेयर इंट्रा-डे में 7.13% उछलकर ₹602.35 पर पहुंच गए। ब्रोकरेज फर्म ने इंवेंटरी से जुड़ी चिंताओं के हल्के होने, नए ग्लासवेयर यूनिट में तेजी और रेवेन्यू ग्रोथ में रिकवरी की उम्मीद पर इसकी रेटिंग को अपग्रेड कर खरीदारी कर दी है और टारगेट प्राइस ₹710 पर फिक्स किया है। कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 12-14% की स्पीड से बढ़ेगा और इसमें नए ग्लासवेयर यूनिट का भी अहम योगदान रहेगा।

Waaree Renewable । मौजूदा भाव: ₹1107.35 (+8.15%)

मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर आज इंट्रा-डे में 14.27% उछलकर ₹1170.00 पर पहुंच गए। मार्च तिमाही में कंपनी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 82.7% उछलकर ₹93.8 करोड़ और रेवेन्यू 74.4% बढ़कर ₹476.6 करोड़ पर पहुंच गया।

Suzlon Energy । मौजूदा भाव: ₹55.08 (+1.36%)

सनश्योर एनर्जी से महाराष्ट्र में एक प्रोजेक्ट के लिए सुजलॉन एनर्जी को 100.8 MW का विंड ऑर्डर मिला तो शेयर आज इंट्रा-डे में 2.52% उछलकर ₹55.71 पर पहुंच गए। इस ऑर्डर के तहत कंपनी 2.1-2.1 मेगावाट के 48 विंड टर्बाइन जेनेरेटर सप्लाई करेगी। यह इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस का काम भी संभालेगी।

इन शेयरों में रहा बिकवाली का तेज दबाव

Sonata Software । मौजूदा भाव: ₹314.75 (-6.11%)

सोनाटा सॉफ्टवेयर ने कहा कि मार्च तिमाही में इंटरनेशनल बिजनेस से रेवेन्यू पहले के अनुमान के मुकाबले कम रह सकता है तो शेयर आज इंट्रा-डे में 13.50% टूटकर ₹290.00 पर आ गए।

Hero MotoCorp । मौजूदा भाव: ₹3773.45 (-0.24%)

हीरो मोटोकॉर्प ने धारूहेड़ा, गुरुग्राम, हरिद्वार और नीमराना में स्थित चार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में 17 से 19 अप्रैल तक अस्थायी तौर पर काम रोक दिया है। 21 अप्रैल को प्रोडक्शन का काम फिर से शुरू होगा। हालांकि इसके चलते शेयर धड़ाम से गिर गए और इंट्रा-डे में यह 3.09% टूटकर ₹3665.65 तक आ गया था।

Wipro । मौजूदा भाव: ₹236.90 (-4.28%)

मार्च तिमाही के नतीजे जारी होने के अगले दिन आज विप्रो के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा और इंट्रा-डे में यह 6.18% टूटकर ₹232.20 पर आ गया। कंपनी के कारोबारी सेहत की बात करें तो कॉन्स्टैंट करेंसी टर्म में लगातार दूसरी तिमाही इसका रेवेन्यू गिरा है। नुवामा ने इसकी रेटिंग को घटाकर होल्ड कर दिया और टारगेट प्राइस भी ₹300 से घटाकर ₹260 कर दिया तो दूसरी तरफ बर्न्स्टीन ने इसकी अंडरपरफॉर्म रेटिंग कायम रखी है लेकिन टारगेट प्राइस घटाकर ₹200 कर दिया है। ब्रोकरेज के इस बेयरेश रुझान ने शेयरों पर दबाव बनाया।

One 97 Communications (Paytm) । मौजूदा भाव: ₹848.95 (-1.80%)

पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा, उनके भाई और वन97 कम्यूनिकेशंस ने सेबी के साथ एक केस के सेटलमेंट में ₹2.79 करोड़ चुकाने को हामी भरी है। विजय ने ESOP (एंप्लॉयीज स्टॉक ओनरशिप प्लान) के 2.1 करोड़ शेयर को छोड़ दिया है और तीन साल तक ESOP नहीं लेने पर हामी भरी है। यह केस आईपीओ के दौरान प्रमोटर की स्थिति को गलत तरीके से पेश करने से जुड़ा है। इन वजहों से पेटीएम के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिखा और इंट्रा-डे में यह 2.11% टूटकर ₹846.30 पर आ गया था।

Gensol Engineering । मौजूदा भाव: ₹117.50 (-4.97%)

फंड डाईवर्जन के चलते जेनसॉल इंजीनियरिंग के प्रमोटर्स पर सेबी के प्रतिबंध लगाए जाने के बाद इसके शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन लोअर सर्किट लगा। 5% टूटकर यह ₹117.50 पर आ गया। कंपनी के स्वतंत्र निदेशक अरुण मेनन ने इस्तीफा दे दिया और स्टॉक स्प्लिट को सेबी ने रोक दिया है। इसने शेयरों पर दबाव बनाया।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

एक वार्निंग पर खरीदारी के माहौल में भी 13% टूट गया Sonata Software का शेयर

Gensol जैसी और भी कंपनियां हैं स्टॉक मार्केट में, Vijay Kedia के इन 10 सूत्रों से करें पहचान

टैरिफ वार से Avalon Tech को क्यों मिलेगा फायदा?

IDFC फर्स्ट बैंक की ₹7500 करोड़ जुटाने की योजना

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed