fy25 q4 results of hdfc and icici banks are out revenue increased profit up । देश के 2 सबसे बड़े निजी बैंकों ने जारी किए कमाई कें आंकड़े, मुनाफा बढ़ा - Finance With Guruji

fy25 q4 results of hdfc and icici banks are out revenue increased profit up । देश के 2 सबसे बड़े निजी बैंकों ने जारी किए कमाई कें आंकड़े, मुनाफा बढ़ा

Last Updated:

HDFC बैंक का मुनाफा जनवरी-मार्च तिमाही में 17,616 करोड़ रुपये पहुंचा, जबकि ICICI बैंक का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 13,502 करोड़ रहा. HDFC का NPA बढ़ा, जबकि ICICI का NPA घटा है. HDFC की आमदनी 89,488 करोड़ रुपये रही, ज…और पढ़ें

देश के 2 सबसे बड़े निजी बैंकों ने जारी किए कमाई के आंकड़े, मुनाफा बढ़ा

एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक ने तिमाही आंकड़े जारी कर दिए.

हाइलाइट्स

  • HDFC बैंक का मुनाफा 17,616 करोड़ रुपये पहुंचा.
  • ICICI बैंक का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 13,502 करोड़ रहा.
  • HDFC का NPA बढ़ा, जबकि ICICI का NPA घटा है.

नई दिल्ली. देश के दो बड़े प्राइवेट बैंक HDFC और ICICI ने अपनी कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. HDFC बैंक का मुनाफा इस बार जनवरी से मार्च वाली तिमाही में बढ़कर 17,616 करोड़ रुपये पहुंच गया है. पिछले साल इसी तिमाही में ये 16,512 करोड़ था. यानि हल्की-फुल्की ग्रोथ दिखी है.

बैंक की कुल कमाई में कोई ज्यादा खास उछाल नहीं दिखा. इस बार की आमदनी रही 89,488 करोड़ रुपये, जबकि एक साल पहले 89,639 करोड़ थी. लेकिन इंटरेस्ट से जो कमाई होती है, वो बढ़कर 77,460 करोड़ तक पहुंच गई — पिछली बार ये 71,473 करोड़ थी. अब बात करें डिविडेंड की, तो बैंक ने कहा है कि हर शेयर पर 22 रुपये देने की सिफारिश कर दी है. यानी जिनके पास HDFC के शेयर हैं, उनके लिए अच्छी खबर है.

ये भी पढ़ें- हवाई जहाज नहीं, हवा में उड़ते आलीशान महल कहिए! ये हैं दुनिया की सबसे महंगी फ्लाइट्स

हां, एक चीज जो थोड़ी चिंता वाली हो सकती है वो ये है कि बैंक का NPA काफी खराब है. मार्च 2025 तक इसका ग्रॉस NPA बढ़कर 1.33% हो गया है, जो पहले 1.24% था. नेट NPA भी थोड़ा बढ़ा है — 0.33% से 0.43%. मतलब लोन तो फंसे हैं, लेकिन कंट्रोल में हैं.

ICICI बैंक के आंकड़े
अब आ जाते हैं ICICI बैंक पर. इसने भी तगड़ा प्रॉफिट दिखाया है. जनवरी से मार्च वाली तिमाही में इसका कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 13,502 करोड़ रहा जो पिछले साल के मुकाबले 15.7% ज्यादा है. अकेले बैंक का प्रॉफिट 18% बढ़कर 12,630 करोड़ हो गया है.

इंटरेस्ट से कमाई भी बढ़ी
इस बार बैंक ने इंटरेस्ट 21,193 करोड़ रुपये की कमाई की है. पिछले साल ये 19,093 करोड़ थी. बाकी की नॉन-इंटरेस्ट इनकम भी 18% बढ़कर 7,021 करोड़ रुपये हो गई. प्रावधानों की बात करें तो बैंक ने इस बार 891 करोड़ का प्रोविजन रखा है, जबकि यह पिछले साल 718 करोड़ था. NPA की हालत थोड़ी सुधरी है. दिसंबर में जो 1.96% था, वो अब मार्च तक घटकर 1.67% रह गया है.

homebusiness

देश के 2 सबसे बड़े निजी बैंकों ने जारी किए कमाई के आंकड़े, मुनाफा बढ़ा

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed