Forex Market : अच्छे घरेलू आंकड़ों और डॉलर में कमजोरी के कारण देश में आ रहे विदेशी निवेश के कारण 17 अप्रैल को डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे की बढ़त के साथ खुला है। रुपया पिछले सत्र के 85.68 रुपए प्रति डॉलर के क्लोजिंग के मुकाबले 85.48 के स्तर पर खुला है। रुपए में लगातार चौथे दिन मजबूती देखने को मिल रही है। CR फॉरेक्स एडवाइजर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित पबारी ने कहा कि रुपये की बढ़त को अच्छे घरेलू आर्थिक आंकड़ों और चीन की ग्रोथ को धीमा करने के अमेरिकी कदमों के बाद सेंटीमेंट में आए बदलाव से सपोर्ट मिला है।
भारत विदेशी संस्थागत निवेशकों के लिए अधिक आकर्षक बाजार बनता जा रहा है। अब विदेशी निवेशकों का पैसा अमेरिका और चीन से निकलकर भारत जैसे उभरते बाजारों की ओर आता दिख सकता है। दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच ट्रेड वॉर में कमी आने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। वे एक दूसरे पर टैरिफ के हमले जारी रखे हुए हैं। इससे ग्लोबल ट्रेड और अर्थव्यवस्था के हेल्थ का लेकर आशंकाएं बढ़ रही हैं।
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
डॉलर इंडेक्स 100 से नीचे कारोबार कर रहा है। इससे रुपए के सपोर्ट मिल रहा है। दुनिया कि छह बड़ी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा के मूल्य को मापने वाला डॉलर इंडेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 99.488 के स्तर पर आ गया। पिछले दो सत्रों से यह 99 के आसपास ही रहा है।
इंडिया फॉरेक्स एसेट मैनेजमेंट-आईएफए ग्लोबल के संस्थापक एवं सीईओ अभिषेक गोयनका ने कहा कि आज दिन के दौरान रुपए के 85.45-85.75 के दायरे में रहने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।