Ather Energy IPO: फाउंडर्स और शुरुआती निवेशकों के मौजा ही मौजा, निवेश पर मिलेगा भारी रिटर्न - ather ipo last mainboard ipo of april creates high-voltage returns for founders early backers check their profit - Finance With Guruji

Ather Energy IPO: फाउंडर्स और शुरुआती निवेशकों के मौजा ही मौजा, निवेश पर मिलेगा भारी रिटर्न – ather ipo last mainboard ipo of april creates high-voltage returns for founders early backers check their profit

Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक स्कूटर्स कंपनी एथर एनर्जी आईपीओ जल्द ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। अभी तक की डिटेल्स के मुताबिक यह अप्रैल महीने का आखिरी आईपीओ साबित होने वाला है। इसके ₹2,980.76 करोड़ के आईपीओ में ऑफर फॉर सेल विंडो भी है और इसके जरिए फाउंडर्स और शुरुआती निवेशक अपने शेयर बेचेंगे जिससे उन्हें तगड़ा मुनाफा मिलने वाला है। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 28-30 अप्रैल के बीच खुलेगा और एंकर निवेशकों के लिए यह 25 अप्रैल को खुलेगा।

कितना मुनाफा होगा फाउंडर्स और शुरुआती निवेशकों को?

एथर एनर्जी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹304-₹321 फिक्स किया गया है। इस आईपीओ के तहत ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए 1,10,51,746 शेयरों की बिक्री होगी। इनमें से 9.8 लाख-9.8 लाख शेयर फाउंडर्स तरुण मेहता और स्वप्निल जैन बेचेंगे। इन्हें यह शेयर महज ₹21.09 के वेटेज एवरेज एक्विजिशन कॉस्ट पर मिले हैं यानी कि अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इन्हें अपने निवेश पर 15 गुना से अधिक रिटर्न मिलने वाला है। दोनों को ₹31 करोड़-₹31 करोड़ मिलेंगे।

बाकी निवेशकों को भी अच्छा रिटर्न मिलेगा। जैसे कि कलाडियम इंवेस्टमेंट को इसके शेयर ₹204.24 के भाव पर 60,03,460 शेयर मिले हैं तो अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 57% से अधिक रिटर्न मिलेगा। नेशनल इंवेस्टमेंट एंड इंफ्रा फंड 2 को ₹183.71 के भाव पर 26,34,514 शेयर मिले हैं तो इसे 74% से अधिक रिटर्न मिलेगा। Internet Fund III को ₹38.58 के भाव पर 4,00,000 शेयर मिले थे और अब ₹321 के भाव में बेचने पर 8 गुना से अधिक मुनाफा मिलेगा। अमित भाटिया को 18,531 शेयर ₹184.82 के भाव पर मिले थे तो इन्हें 73% से अधिक रिटर्न मिलेगा।

वहीं फाउंडर्स से अधिक रिटर्न IITMS Rural Technology and Business Incubator को मिलेगा जिन्हें 4,191 शेयर ₹8.31 के भाव पर मिले थे तो अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 3762 फीसदी से अधिक रिटर्न मिलेगा। IITM Incubation Cell भी 31,050 शेयर बेच रही है लेकिन शेयरों के वेटेज एवरेज एक्विजिशन कॉस्ट का खुलासा नहीं हुआ है। बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प की इसमें 37 फीसदी हिस्सेदारी है और यह एक भी शेयर आईपीओ के जरिए नहीं बेच रही है।

लगातार घाटे में चल रही Ather Energy

ऑफर फॉर सेल में हिस्सा लेने वाले एथर एनर्जी के शेयरहोल्डर्स की तो मौजा ही मौजा है लेकिन कंपनी ने अपना वैल्यूएशन कम किया है। पहले कंपनी की योजना पोस्ट-मनी ₹14 हजार करोड़ का वैल्यूएशन हासिल करने की थी लेकिन अब लक्ष्य ₹12 हजार करोड़ के वैल्यूएशन की है। प्री-मनी वैल्यूएशन का लक्ष्य ₹9900-₹10000 करोड़ की है। यह ऐसी स्थिति में है जब मार्केट में काफी वोलैटिलिटी है और कंपनी अभी तक कभी फायदे में नहीं आई है। कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक वित्त वर्ष 2022 में इसका घाटा (टैक्स से पहले) ₹344.1 करोड़ था जो वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर ₹864.5 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹1,059.7 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान रेवेन्यू लगभग फ्लैट ही रहा। वित्त वर्ष 2023 में इसका रेवेन्यू ₹1,780.9 करोड़ था और वित्त वर्ष 2024 में 1,753.8 करोड़।

टल सकता है LG Electronics India का ₹15000 करोड़ का IPO! पेरेंट कंपनी ने रोका काम

प्राइवेट से पब्लिक कंपनी बनी PhonePe, जल्द आने वाला है IPO

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed