Ahluwalia Contracts Share Price: इस हफ्ते बाजार की शुरुआत सोमवार की बजाय मंगलवार को होगी। आज सोमवार 14 अप्रैल को बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के निमित्त भारतीय शेयर बाजार बंद हैं। इसलिए जब मंगलवार, 15 अप्रैल को बाजार खुलेंगे तो बाजार में अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स लिमिटेड (Ahluwalia Contracts Ltd.) के शेयरों पर सबकी नजर रहेगी। इसकी वजह ये है कि कंपनी ने ऐलान किया है कि उसे मुंबई स्थित रियल एस्टेट डेवलपर गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (Godrej Properties Ltd) से ऑर्डर मिला है।
अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसे नोएडा के सेक्टर-44 में गोदरेज रिवराइन प्रोजेक्ट (Godrej Riverine project) में NTA, क्लब और रिटेल, बाउंड्री वॉल, RWH, वॉटरप्रूफिंग और LPS कार्यों सहित सभी टावरों (T1, T2, T3 और T4) के लिए सब और सुपर स्ट्रक्चर के कोर और शेल कार्यों का ऑर्डर मिला है।
25 महीनों में पूरा करना होगा काम
अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स कंपनी ने कहा कि GST को छोड़कर यह ₹396.5 करोड़ का ऑर्डर कंपनी को मिला है। इसके साथ कंपनी ये भी बताया कि इस ऑर्डर को अगले 25 महीनों में पूरा करना होगा।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि प्रमोटर या किसी अन्य समूह कंपनी का इस ऑर्डर में कोई हिस्सा नहीं है।
कैसा रहा शेयर का परफॉर्मेंस
अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स के शेयर पिछले शुक्रवार को 4% बढ़कर ₹860.2 पर बंद हुए। पिछले एक महीने में शेयर में 16% की बढ़ोतरी हुई है। पिछले एक महीने में हुई उछाल ने 2025 में शेयर के नुकसान को 18% तक कम कर दिया है। वहीं पिछले 3 सालों के आंकड़े पर नजर डालें तो इस शेयर में 60 परसेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)