TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर के फांसी लगाने का ये था सबसे बड़ा कारण , निकिता ने छुपाये ये राज। - Finance With Guruji

TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर के फांसी लगाने का ये था सबसे बड़ा कारण , निकिता ने छुपाये ये राज।

agra-tcs-manager-suicide-wife-affair-before-marriage-many-secrets-of-nikita-life-due-to-manav-became-depressed-2025-03-02

आगरा में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने 24 फरवरी 2025 को आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी निकिता पर विवाहेतर संबंध और उत्पीड़न के आरोप लगाए। TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर के फांसी लगाने का ये था सबसे बड़ा कारण , निकिता ने छुपाये ये राजवीडियो में मानव ने कहा, “प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, वे बहुत अकेले हो जाते हैं।” ​

मानव और निकिता की शादी 30 जनवरी 2024 को हुई थी। शादी के बाद दोनों मुंबई में रहने लगे, लेकिन कुछ समय बाद उनके बीच तनाव बढ़ने लगा। मानव के पिता नरेंद्र शर्मा के अनुसार, निकिता अपने प्रेमी के साथ रहने की बात कहती थी और परिवार को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देती थी। ​

दूसरी ओर, निकिता ने मानव पर मारपीट और शराब के नशे में हिंसा करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मानव ने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी और वह मानसिक तनाव में थे। ​

निकिता ने बताया, ” जिस दिन उन्होंने सुसाइड किया उस दिन वो मुझे मेरे घर पर छोड़कर गए थे। मेने वीडियो देखा है उनका, उन्होंने आरोप लगाया है कि मैं अपने वाइफ की वजह से यह सब कर रहा हूँ , लेकिन मेरा वो पास्ट था।

जो भी चीज़े थी वो शादी से पहले थी, शादी के बाद की कोई बात नहीं थी। ये बात सुनकर वो ड्रिंक भी बहुत करते थे, हंगामा करना और खुद को नुकसान पहुंचाते थे। “

निकिता ने आगे कहा, ” दो तीन बार फांसी भी लगाने की कोशिश की थी। मैने तीन बार फांसी का फंदा काटकर उनको बचाया था। मै उनको लेकर ख़ुशी-ख़ुशी आगरा लेकर आयी और वो भी खुसी-ख़ुशी घर छोड़कर गए थे। उसी रात में उन्होंने ये सब कर लिया। “

” ड्रिंक कर मुझे भी मारते थे “

निकिता ने कहा, ड्रिंक कर वह मुझे भी मारते थे। उस समय वो नशे में गुस्से में धक्का मुक्की , हाथ काटना जैसी सारी हरकते करते थे। मेने मानव के माता पिता को भी यह बात बताई थी की उनमे से कोई एक उनके साथ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये पति-पत्नी का मामला है इनमे तीसरा कोई कुछ नहीं कर सकता। जिसदिन (मानव) मरा है, उस दिन मेने उनकी बहिन को कॉल करके बोलै है की मानव ड्रिंक कर सुसाइड करने जा रहा है , मेने फोटो देखी है। उसकी दीदी ने कहा कि, सोजा उसको कुछ नहीं होगा, मेरी बात हो गयी है। ”

असम पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया, समय राणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की

इसके बाद निकिता ने आगे कहा , ” इसके बाद मैने पापा को मैसेज कर कहा की पापा एक बार मानव को रूम में जाकर देख लेना। वह मेरा फ़ोन नहीं उठा रहा है। मैं चीख चीख कर बोल रही थी की वो कर लेगा सुसाइड। ” आगे कहा की यह बात गलत है की लड़को की नहीं सुनी जाती है। एक बार मेरी बात भी सुनी जानी चाहिए की में क्या बोलना चाह रही हूँ।

इस घटना के बाद, मानव के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, और मामले की जांच जारी है। ​

यह घटना समाज में पुरुषों के मानसिक स्वास्थ्य और वैवाहिक जीवन में उत्पन्न होने वाले तनाव पर विचार करने की आवश्यकता को उजागर करती है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में आत्महत्या करने वाले विवाहित पुरुषों की संख्या विवाहित महिलाओं की तुलना में अधिक थी, जो इस मुद्दे की गंभीरता को दर्शाती है। ​

आगे और पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed