Last Updated:
Aaj Ka Dhanu Rashifal : ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि आज के दिन करियर के मामले में विभिन्न राशि के जातकों को जबरदस्त लाभ होगा. उनके करियर में प्रगति हो सकती है तथा कारोबार में व्यापक सफलता मिल सक…और पढ़ें

धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
जमुई. 19 अप्रैल 2025 को ब्रह्म योग का निर्माण हो रहा है और आज कई राशि के जातकों पर भगवान शनि देव की कृपा बरसाने वाली है. आज भगवान शनिदेव की कृपा से इन राशि के जातकों को बड़ा ही फायदा पहुंचाने वाला है. उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी उनका दिन काफी खुशनुमा माहौल में बीतेगा तथा शाम के वक्त लोग परिवार के साथ खुशियां मनाएंगे. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि आज के दिन करियर के मामले में विभिन्न राशि के जातकों को जबरदस्त लाभ होगा. उनके करियर में प्रगति हो सकती है तथा कारोबार में व्यापक सफलता मिल सकती है. उन्होंने कहा कि आज के दिन धनु राशि के जातकों को थोड़ा बहुत खर्च भी करना पड़ सकता है. लेकिन उनके सुख-सुविधाओं में काफी वृद्धि होने वाली है.
आज आपका बढ़ सकता है तनाव रहे कूल
ज्योतिषाचार्य ने कहा कि धनु राशि के जातकों को आज अपने किसी रिश्तेदार या किसी कर्मचारी के कारण तनाव का सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन धनु राशि के जातकों को पैसे के लेन-देन में सावधानी रखनी चाहिए, नहीं तो इनका पैसा फंस सकता है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों को अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए. गुस्सा एवं शीघ्र निर्णय लेने के कारण इन्हें आज परेशानी उठानी पड़ सकती है. धनु राशि के जातकों को आज व्यापार में फायदा हो सकता है. आज के दिन आपके जमीन खरीदने के योग बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज के दिन आपके शत्रु आपसे परास्त हो जाएंगे और आपको नए तरह के कार्य से भी लाभ मिलेगा. धनु राशि के जातकों को आज नेगेटिव सोच से बचना चाहिए और अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाना चाहिए.
खर्चे पर रख नियंत्रण, सेहत पर रखें ध्यान
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातकों को आज अपने खर्चे पर नियंत्रण रखना चाहिए और अपने सेहत पर ध्यान देना चाहिए. धनु राशि के जातक आज अपने खान-पान में पूरा नियंत्रण रखें. आज आपसे कम उम्र के लोगों में आपको आकर्षण पैदा होगा. परिवार में काफी खुशनुमा माहौल होगा. धनु राशि के जातक को आज समाज सेवा से भी जुड़ने का अवसर मिल सकता है. अगर आप किसी जरूरी काम के लिए बाहर जा रहे हैं, तो जाते वक्त अपने साथ सफेद कपड़ा रखें, तब आपको फायदा मिल सकता है. धनु राशि के जातकों के लिए आज का शुभ अंक 7 है.