70% तक चढ़ सकता है यह स्मॉलकैप डिफेंस शेयर, ब्रोकरेज ने इन 2 कारणों से दी 'Buy' की सलाह - smallcap defence stock mtar technologies set to rise 70 percent brokerage lists 2 reasons to buy - Finance With Guruji

70% तक चढ़ सकता है यह स्मॉलकैप डिफेंस शेयर, ब्रोकरेज ने इन 2 कारणों से दी ‘Buy’ की सलाह – smallcap defence stock mtar technologies set to rise 70 percent brokerage lists 2 reasons to buy

MTAR Technologies Shares: एमटीएआर टेक्नोलॉजीज के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 70 फीसदी की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया था। ब्रोकरेज ने इस स्मॉलकैप एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी के शेयर पर ‘Buy’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है और इसके लिए 2,190 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष 2024 में एमटीएआर टेक्नोलॉजीज के रेवेन्यू का करीब 70 फीसदी हिस्सा न्यूक्लियर एनर्जी और ब्लूम एनर्जी से आया है। बता दें कि ब्लूम एनर्जी दुनिया की इकलौती कमर्शियल स्तर की फ्यूल-सेल बनाने वाली कंपनी है। ब्रोकरेज ने कहा कि आने वाले समय में भी यह दोनों सेगमेंट कंपनी की ग्रोथ के सबसे बड़े कारण बने रहेंगे।

ब्रोकरेज का मानना है कि डेटा सेंटर्स के लिए फ्यूल सेल और न्यूक्लियर एनर्जी ही ऐसे भरोसेमंद साधन हैं जो उन्हें ऑन-साइट पावर स्टोरेज की सुविधा देते हैं। जब तक फ्यूल सेल्स को हाइड्रोजन या नेचुरल गैस और न्यूक्लियर रिएक्टर्स को यूरेनियम की सप्लाई मिलती रहती है, तब तक ये लगातार पावर सप्लाई दे सकते हैं।

Bloom Energy का डेटा सेंटर पोर्टफोलियो जिस तेजी से बढ़ रहा है, उससे MTAR Technologies को बड़ा फायदा होने की संभावना है। इसके अलावा, ब्रोकरेज ने एक और पॉजिटिव पॉइंट पर जोर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय देशों पर NATO के 2% डिफेंस खर्च के नियम का पालन करने का दबाव बढ़ाया है।

इस कदम से यूरोपीय डिफेंस इंडस्ट्री को मजबूती मिल रही है और Thales, Rafale जैसी कंपनियों की ऑर्डर बुक्स तेजी से भर रही हैं। MTAR के पास ऐसे कई अंतरराष्ट्रीय ग्राहक हैं, और रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी FY27 तक बल्क मैन्युफैक्चरिंग के फेज में पहुंच जाएगी, जिससे इसका बिजनेस तेजी से स्केल होगा।

Phillip Capital का अनुमान है कि MTAR टेक्नोलॉजीज के रेवेन्यू में वित्त वर्ष 2025 से 2027 के बीच 30% की दर से बढ़ोतरी हो सकती। इसके अलावा ऑपरेटिंग लेवरेज की वजह से कंपनी के मार्जिन्स में करीब 5 फीसदी की सुधार देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज ने कंपनी के शुद्ध मुनाफे में FY24-FY27 के बीच 50% की CAGR ग्रोथ रहने की उम्मीद जताई है।

शेयर का प्रदर्शन

हालांकि, पिछले एक साल में MTAR टेक्नोलॉजीज के शेयरों में करीब 27% की गिरावट आई है और इस साल की शुरुआत से अब तक यह 20% से ज्यादा टूट चुका है। हालांकि अब फिलिप कैपिटल को इसमें तेजी की उम्मीद दिख रही है।

यह भी पढ़ें- किस भाव तक रिकवर होगा HAL का शेयर? मोतीलाल ओसवाल ने भी शुरू की कवरेज

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed