Daily Voice : फार्मा सेक्टर के नतीजे काफी अच्छ रहने की उम्मीद। हम फार्मा को लेकर बुलिश बने हुए है। इस सेक्टर के मार्जिन में बढ़ोतरी जारी है। इसके अलावा सीमेंट, स्टील और 5G वाले शेयर भी अच्छे लग रहे हैं। इसमें लगातार निवेश कर रहे हैं। ये बातें मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में ग्रीन पोर्टफोलियो के फाउंडर दिवम शर्मा ने कही हैं। शेयर बाजारों में इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट का 13 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवम का कहना है कि वे आईटी पर अंडरवेट हैं। आईटी कंपनियों की टिप्पणी से संकेत मिलता है कि आने वाली तिमाहियों में आईटी सेक्टर और ज्यादा तनाव आने वाला है।
बाजार पर बात करते हुए दिवम ने कहा कि इज़राइल और गाजा के संघर्ष में और ज्यादा देशों के शामिल होने की संभावना के चलते बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ सकती है। बाजार में हाई यील्ड का माहौल लंबे समय तक बने रहने की उम्मीद है। कैलेंडर ईयर 2024-25 की दूसरी छमाही से पहले ब्याज दर में कटौती की कोई संभावना नहीं है।
दिवम शर्मा का कहना है कि चुनाव नजदीक हैं। 5 राज्यों के नतीजे आगामी आम चुनावों के लिए दिशा तय करेंगे। ये शॉर्ट में बाजार को परेशान कर सकते हैं। इसके अलावा, एफआईआई अभी भी बिकवाली कर रहे हैं। इन कारणों से बाजार में हाल के दिनों में गिरावट आई है। आने वाले हफ्तों में बाजार में और वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है।
दिवम ने आगे कहा कि हालिया गिरावट के बाद ब्रॉडर मार्केट का वैल्यूशन पहले की तुलना में सस्ता हो गया है। ऐसे मेंअगस्त की तुलना में इस समय निवेश के ज्यादा मौके दिख रहे हैं। इस समय की आईपीओ लाइन में लगे हुए हैं। इसमें मेन बोर्ड पर या एसएमई दोनों सेगमेंट के आईपीओ शामिल है। इसमें से कुछ कंपनियों के बिजनेस मॉडल काफी अच्छे हैं। इसमें से कुछ काफी अच्छे भाव पर आ रहे हैं हमें इन पर नजर रखनी चाहिए।
Mid-Day Mood : बाजार ने गंवाई शुरुआती तेजी, Nifty 19100 के करीब
बाजार में इस समय हमें चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर ही दांव लगाना चाहिए और बहुत अधिक लीवरेज्ड शेयरों से बचना चाहिए। बाजार में आई गिरावट का इस्तेमाल मजबूत पोर्टफोलियो बनाने में करें। पिछली रैली में चूक गए लोगों को सलाह होगी कि वे अगले तीन महीनों में अपने पोर्टफोलियों में धीरे-धीरे अच्छे स्टॉक जोड़ें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।