दोस्त के साथ मिलकर रची साजिश, एक्टर को पत्नी ने ही किया बर्बाद, बेटे के लिए तड़पा...आश्रम में गुजारे दिन - Finance With Guruji

दोस्त के साथ मिलकर रची साजिश, एक्टर को पत्नी ने ही किया बर्बाद, बेटे के लिए तड़पा…आश्रम में गुजारे दिन

Last Updated:

‘एफआईआर’ जैसे शोज से दर्शकों को हंसाने वाले एक्टर की जिंदगी किसी त्रासदी से कम नहीं हैं. एक्टर ने जिन पर सबसे ज्यादा भरोसा किया, धोखा भी उन्हीं ने दिया. एक्टर की पत्नी ने उनके बचपन के दोस्त के साथ मिलकर उन्हें …और पढ़ें

दोस्त के साथ मिलकर रची साजिश, एक्टर को पत्नी ने ही किया बर्बाद...

संदीप आनंद की जिंदगी शादी के बाद बर्बाद हो गई थी. (फोटो साभार: Instagram@sandeepaanand)

हाइलाइट्स

  • संदीप आनंद की पत्नी और दोस्त ने मिलकर उन्हें धोखा दिया.
  • तलाक के बाद संदीप अपने बेटे से अलग हो गए.
  • धोखे के बाद संदीप ने आश्रम में दिन गुजारे.

नई दिल्ली: चाहे कोई स्टार हो या आम आदमी, उसका मुस्कुराता हुआ चेहरा देखकर आप उसके हालात का सही-सही अंदाजा नहीं लगा सकते. वे लोग जो बाहर से ज्यादा खुश नजर आते हैं, अक्सर अपने भीतर दर्द छुपाए रखते हैं. एक्टर्स भी स्क्रीन पर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए आते हैं, लेकिन उनकी ऑनस्क्रीन खुशमिजाजी, असल जिंदगी से काफी अलग होती है. आज हम आपको एक ऐसे एक्टर से मिलवाते हैं, जो अपनी ऑनस्क्रीन कॉमेडी से लोगों के चहेते बने हुए हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी तकलीफों का पुलिंदा है. हम बात कर रहे हैं संदीप आनंद की.

संदीप आनंद हिट टीवी शो जैसे ‘एफआईआर’ और ‘मे आई कम इन मैडम’ से घर-घर मशहूर हुए थे. उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को खूब हंसाया, लेकिन उनकी असल जिंदगी तकलीफों से भरी रही. डीएनएइंडिया.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने श्रद्धा नाम की महिला से अरेंज मैरिज की थी. उनका एक बेटा भी है, लेकिन तलाक के बाद वे अपने बेटे दूर हो चुके हैं. जानते भी नहीं है कि वे कहां, किस हाल में हैं.

सेहत पर भी पड़ा बुरा असर
संदीप आनंद ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी को ‘धोखा’ बताते हुए कहा कि उन्हें पूरे केस में धोखे का एहसास हुआ. उन्होंने बताया कि वे शादी से पहले श्रद्धा के बारे में ज्यादा जानते नहीं थे. वे बोले, ‘मैंने उससे दो-तीन बार ही मुलाकात की थी. शादी के बाद मैं मुंबई आ गया था और हर सुबह उठकर सेट पर चला जाता था.’ संदीप आनंद ने बताया कि वे महीने में केवल 5 दिन ही घर पर बिता पाते थे और काम में बिजी रहने की वजह से बहुत कम बातचीत हो पाती थी. चूंकि वे ही सब कुछ संभाल रहे थे, इसलिए उनके मानसिक सेहत पर भी बुरा असर पड़ा. वे बोले, ‘मुझे धीरे-धीरे जहर दिया जा रहा था.’

Sandeep Anand, Sandeep Anand Actor, Sandeep Anand marriage, Sandeep Anand wife, Sandeep Anand son, Sandeep Anand slow poison, odd news, bizarre news, Sandeep Anand films, Sandeep Anand FIR, FIR, Sandeep Anand news, who is Sandeep Anand, Sandeep Anand profile, Google News, Trending news

(फोटो साभार: Instagram@sandeepaanand)

प्लान बनाकर दिया संदीप आनंद को धोखा!
संदीप आनंद जब ‘मे आई कम इन मैडम’ की शूटिंग कर रहे थे, तब उनकी सेहत काफी गड़बड़ रहती थी. उनका वजन भी काफी बढ़ गया था. तलाक के दो साल बाद भी उन्हें कुछ पता नहीं चला. वे बोले, ‘बाद में मुझे पता चला कि यह सब एक प्लान के तहत धोखा था.’ संदीप को पता चला कि उनके बचपन का दोस्त भी इस धोखे में शामिल था. वे बोले, ‘अब वह मेरी पत्नी और बेटे के साथ गायब हो गया है. सब लापता हैं. वो मुझे धोखा देकर भाग गया. अब मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.’ संदीप ने बताया कि उन्होंने तलाक के वक्त अपनी सारी संपत्ति अपनी पूर्व पत्नी के नाम कर दी थी, जिसमें वह घर भी शामिल था जो उन्होंने खरीदा था. वे बोले, ‘मैंने एक आश्रम में भी दिन गुजारे हैं. अब मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.’

homeentertainment

दोस्त के साथ मिलकर रची साजिश, एक्टर को पत्नी ने ही किया बर्बाद…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed