Weather Alert: ईरान से तूफान, 60 KM की रफ्तार और 48 घंटे तक भारी बारिश…क्या हिमाचल प्रदेश में फिर उड़ेंगी घरों की छतें?

Last Updated:

Himachal Weather Alert: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. 18-20 अप्रैल को बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 20 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट है.

ईरान से तूफान, 60 KM की रफ्तार और भारी बारिश, क्या हिमाचल में फिर होगी तबाही?

हिमाचल प्रदेश में बारिश का अलर्ट.

हाइलाइट्स

  • हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी.
  • 18-20 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना.
  • 20 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट, तापमान में गिरावट की संभावना.

शिमला. हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार और शनिवार के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दो दिन प्रदेश में आंधी तूफान, बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी के आसार हैं. गौरतलब है कि बीते बुधवार रात को भी प्रदेश में भयंकर आंधी आई थी और दो लोगों की मौत हो गई थी. अब दोबारा लोगों के लिए मुश्किल पैदा हो सकती है. शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में बादल और धूप के बीच आंख मिचौली देखने को मिलती रही.

शिमला के मौसम विभाग केंद्र ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के रूप में उत्तरी ईरान और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान आएगा और इसका असर उत्तर भारत में पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में देखने को मिलेगा.

मौसम विभाग ने बताया कि 18 से 20 अप्रैल 2025 के दौरान हिमचाल में मध्य पहाड़ियों और ऊंची पहाड़ियों के कई हिस्सों और कुछ निचली पहाड़ियों/मैदानों में हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी की संभावना है. 18 अप्रैल को मध्य पर्वतीय इलाकों भारी वर्षा होने के आसार है. जबकि 19 अप्रैल को राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 3-4 दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है और उसके बाद धीरे-धीरे 3-5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ेगा.

मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान 50 से 60 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. 20 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले में सबसे अधिक 37 डिग्री पारा दर्ज किया गया है. उधर, गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी शिमला और मनाली पहुंच रहे हैं. लेह मनाली हाईवे की बहाली के लिए मशीनरी लगी हुई. फिलहाल, दीपक ताल कर लोग जा रहे हैं. उधर, शिंकुला मार्ग पर एक दिन दारचा की तरफ से और दूसरे दिन शिंकुला की तरफ से गाड़ियों की आवाजाही होगी.

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट.

दो दिन पहले हुई थी तबाही

हिमाचल में बुधवार रात को तेज तूफान और आंधी ने जमकर कहर ढाया था. यहां पर शिमला, मंडी, कुल्लू सहित कई इलाकों में पेड़ गिरने से बड़ी संख्या में गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था. वहीं, कई घरों की छतें भी उड़ गई थी. शिमला में पेड़ गिरने से कई गाड़ियां टूटी थी. हमीरपुर और मंडी में बच्चे और महिला की छत गिरने से मौत हो गई थी.

homehimachal-pradesh

ईरान से तूफान, 60 KM की रफ्तार और भारी बारिश, क्या हिमाचल में फिर होगी तबाही?

Source link

Leave a Reply