अमरूद की ये है खास वैरायटी, 6 महीने में फलन और 600 ग्राम का एक फल, किसान कर सकते हैं लाखों की कमाई - Finance With Guruji

अमरूद की ये है खास वैरायटी, 6 महीने में फलन और 600 ग्राम का एक फल, किसान कर सकते हैं लाखों की कमाई

Last Updated:

Thai Pink Guava Specialty: थाई पिंक अमरूद की खास वैरायटी है. यह ताइवान पिंक के नाम से भी जाना जाता है. इसे बलुई मिट़्टी मं लगा सकते हैं और ज्यादा पानी की जरूत भी नहीं होती है. एक एकड़ में 1000 पौधे लगाए जा सकते…और पढ़ें

X

पिंक

पिंक थाई अमरूद के है शौकीन तो ऐसे लगाए यह अमरूद के पौधे, लगते ही फल मिलने की गार

हाइलाइट्स

  • थाई पिंक अमरूद 6 महीने में फल देता है.
  • एक फल का वजन 300 से 600 ग्राम तक होता है.
  • एक एकड़ में 1000 पौधे लगाए जा सकते हैं.

भोजपुर. थाई पिंक अमरूद की डिमांड पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ गई है. आजकल बाजार, स्टेशन, हर जगह इस अमरूद की प्रजाति मिलती है. ऐसे में कई लोग जानना चाहते हैं कि इसकी खेती कैसे की जाती है, पौधे कहां मिलेंगे, और क्या एक-दो पौधों से भी बागवानी की जा सकती है. इस आर्टिकल में हम इन सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे. सबसे पहले, थाई पिंक अमरूद के बारे में जान लें. यह थाईलैंड की प्रजाति है, इसलिए इसे थाई पिंक अमरूद कहा जाता है.

इसे ताइवान पिंक के नाम से भी जाना जाता है. इसकी खासियत यह है कि पौधे की ऊंचाई से ही इसमें फल आने लगते हैं, जिसे छोटे बच्चे भी आसानी से तोड़ सकते हैं. इसके फल बहुत तेजी से होते हैं और खाने में बेहद स्वादिष्ट होते हैं.

600 ग्राम तक का होता है एक फल

भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के गुड़ी गांव के किसान नर्सरी में इसके पौधे खूब बेचे जा रहे हैं. नर्सरी संचालक मुन्ना बाबा ने बताया कि इस प्रजाति के अमरूद की मार्केट में बहुत डिमांड है. एक बार मार्केट में आने के बाद लोग दूसरी प्रजाति के अमरूद नहीं लेते. इसे लगाने का खास तरीका है, जिसमें एक एकड़ भूमि पर दो-दो मीटर की दूरी पर पौधे लगाए जा सकते हैं. एक एकड़ में 1000 पौधे लगाए जा सकते हैं. इसे बलुई मिट्टी में भी लगाया जा सकता है और ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती. ड्रिप के सहारे किसान इसकी खेती कर सकते हैं. इसका फल 6 महीने में तैयार हो जाता है और एक फल का वजन 300 से 600 ग्राम तक होता है. बाजार में इसकी कीमत 60 रुपए प्रति किलो होती है, जिससे किसान लाखों रुपए कमा सकते हैं.

7 फीट तक होती है लंबाई

ताइवान पिंक की खासियत यह है कि इसका बीज भी मुलायम होता है और अंदर का लेयर पिंक रंग का होता है, जो खाने में क्रिस्पी और मीठा लगता है. इस अमरूद में विटामिन ए, विटामिन सी और मिनरल्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. अन्य पौधे लगाने पर दो से तीन साल में फलते हैं, लेकिन इसकी खासियत है कि 6 महीने में इसका फल तैयार हो जाता है. हर साल तीन-तीन महीने के अंतराल पर इसमें फूल और फल आते हैं. इसकी ऊंचाई अधिकतम 6 से 7 फीट होती है, जिसे हाथों से आसानी से तोड़ा जा सकता है. इसमें पेड़ पर चढ़ने की जरूरत नहीं पड़ती और इसमें कीड़े भी कम लगते हैं.

इस अमरूद की प्रजाति को आप अपने छोटे बगीचे या गार्डन में भी आसानी से लगा सकते हैं. सीजन की शुरुआत में इसे लगाने के बाद पानी का ख्याल रखना जरूरी है. बलुई मिट्टी में लगाने पर यह और भी बेहतर साबित होता है. इसके पौधे की कीमत 300 रुपए से शुरू होती है और पौधे की ऊंचाई के हिसाब से कीमत बढ़ती है.

homeagriculture

अमरूद की इस वैरायटी की करें खेती, एक ही सीजन में हो जाएंगे मालामाल

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed