बैकिंग शेयर खरीदे रहे बुल्स! SBI, ICICI बैंक के भाव 5% तक उछले, बैंक निफ्टी नया हाई बनाने के करीब - banking stocks on fire icici sbi kotak surge 5 percent bank nifty inches closer to 52 week high - Finance With Guruji

बैकिंग शेयर खरीदे रहे बुल्स! SBI, ICICI बैंक के भाव 5% तक उछले, बैंक निफ्टी नया हाई बनाने के करीब – banking stocks on fire icici sbi kotak surge 5 percent bank nifty inches closer to 52 week high

Banking Stocks: बैकिंग शेयरों में गुरुवार 17 अप्रैल को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। ICICI बैंक, SBI और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे ब्लूचिप बैंकिग कंपनियों के शेयर 5% तक उछल गए। इसके चलते बैंक निफ्टी (Bank Nifty) आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स में टॉप गेनर बनकर उभरा। दोपहर करीब 1:45 बजे, बैंक निफ्टी 2.3% की बढ़त के साथ 54,300 पर कारोबार कर रहा था। यह इसके 52 हफ्तों के उच्च स्तर 54,467.35 से महज 100 अंक नीचे था। इंडेक्स के लगभग सभी स्टॉक्स हरे निशान में थे। सिर्फ एक स्टॉक- IDFC फर्स्ट बैंक में मामूली गिरावट देखी गई।

बैंकिंग शेयरों में क्यों आई तेजी?

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, निवेशक इस समय में बड़े, स्थिर और वैल्यूएशन के लिहाज से सस्ते बैंकिंग शेयरों की ओर रुख कर रहे हैं। ICICI बैंक और HDFC बैंक जैसी कंपनियां 19 अप्रैल को अपनी मार्च तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी। इससे पहले इन स्टॉक्स में निवेशकों की दिलचस्पी देखी जा रही है।

कोटक सिक्योरिटीज में इक्विटी रिसर्च के हेड, श्रीकांत चौहान के बताया, “बैंक निफ्टी का प्रदर्शन सेंसेक्स और निफ्टी से भी बेहतर है। यह देश के मजबूत मैक्रोइकोनॉमिक वातावरण में निवेशकों के भरोसे को दिखाता है।” वहीं जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा, “निवेशक उन कंपनियों में पैसा लगा रहे हैं जो घरेलू मांग पर आधारित हैं- जैसे कि बैंकिंग, टेलीकॉम, एविएशन, सीमेंट और ऑटो सेक्टर।”

उन्होंने यह भी कहा कि, “विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) भारत में फिर से खरीदारी कर रहे हैं, क्योंकि अमेरिका और चीन की आर्थिक स्थिति फिलहाल कमजोर बनी हुई है। ऐसे में भारत के हाई-क्वालिटी लार्जकैप शेयर इस समय निवेश के लिए पसंदीदा बन गए हैं।”

ब्याज दरों में कटौती ने दिया सहारा

इसके अलावा बैंकिंग शेयरों में तेजी को इससे भी सपोर्ट मिला है कि उन्होंने हाल ही में अपने फिक्स्ड डिपॉजिट और सेविंग अकाउंट्स पर ब्याज दरों में कटौती की है। बैंकों ने यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से लगातार दूसरी बार रेपो रेट में कटौती करने के बाद लिया है। RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी ने इस महीने की शुरुआत में रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की थी। दरों में कटौती से बैंकों को मार्जिन दबाव कम करने में मदद मिलेगी, जिससे उनके मुनाफे में सुधार आएगा।

यह भी पढ़ें-  Stock Markets: इन 5 वजहों से फुल जोश में शेयर बाजार, सेंसेक्स 1500 अंक उछला, लगातार चौथे दिन तूफानी तेजी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed