रेणुका शहाणे: सलमान-शाहरुख खान की हीरोइन, अब 58 की उम्र में सरपंच के रोल में

Last Updated:

रेणुका शहाणे, जो 90 के दशक में शाहरुख खान और सलमान खान के साथ नजर आई थीं, अब 58 की उम्र में ओटीटी पर वापसी कर रही हैं. हाल ही में वेब सीरीज ‘दुपहिया’ में गांव की सरपंच बनीं.

सलमान खान की 'भाभी' तो शाहरुख खान की पहली हीरोइन, अब बन गई पर्दे की सरपंच

रेणुका शहाणे ने 58 की उम्र में ओटीटी पर

हाइलाइट्स

  • रेणुका शहाणे ने 58 की उम्र में ओटीटी पर वापसी की.
  • वेब सीरीज ‘दुपहिया’ में गांव की सरपंच बनीं.
  • रेणुका ने शाहरुख और सलमान के साथ भी काम किया है.

ग्लैमर, ग्रेस और शानदार की अदाकारी का कॉम्बो रही ये एक्ट्रेस अब स्क्रीन पर नए अवतार में लौट आई हैं. वैसे तो इस एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में कई दशक हो चुके हैं मगर आज भी इनकी एक्टिंग के मामले में तूती बोलती है. 90 के दशक की मासूम-सी हीरोइन कभी शाहरुख खान की पहली हीरोइन बनी थीं तो कभी सलमान खान की भाभी. अब आज के जमाने में ओटीटी पर आ गई हैं और 58 की उम्र में भी काम कर रही हैं. हाल में ही एक हल्की फुल्की वेब सीरीज आई थी जिसमें उन्होंने गांव की सरपंच का रोल प्ले किया था. कुछ तो उन्हें उस रोल में पहचान भी नहीं पाए थे. लोग हैरान रह गए जिस एक्ट्रेस को उन्होंने पर्दे पर शाहरुख खान और सलमान खान के साथ देखा वह अब इस तरह दिखने लगी हैं. तो चलिए मिलवाते हैं इस अदाकारा से.

ये कोई और नहीं बल्कि रेणुका शहाणे हैं. जिन्हें आपने सलमान खान के साथ हम आपके हैं कौन में एक्टर की भाभी के रोल में देखा था. वो गाना भी याद होगा जिसमें सलमान खान और रेणुका शहाणे देवर-भाभी के रूप में वाह वाह राम जी गाना परफॉर्म करते हैं.



Source link

Leave a Reply