शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स 1509 अंक चढ़कर बंद, निवेशकों ने ₹4.5 लाख करोड़ कमाए - stock market rally continues for 4th day sensex jumps 1509 points investor wealth jumps rs 4 5 lakh crore - Finance With Guruji

शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स 1509 अंक चढ़कर बंद, निवेशकों ने ₹4.5 लाख करोड़ कमाए – stock market rally continues for 4th day sensex jumps 1509 points investor wealth jumps rs 4 5 lakh crore

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 17 अप्रैल को लगातार चौथे दिन शानदार तेजी जारी रही। सेंसेक्स ने जहां 1509 अंकों की उड़ान भरी। वहीं निफ्टी फिर 23,800 के पार पहुंच गया। इस तेजी के चलते निवेशकों को आज करीब 4.5 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। सबसे अधिक तेजी बैंकिंग, ऑयल एंड गैस और टेलीकॉम शेयरों में देखने को मिली। स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्सों में आधा फीसदी की बढ़त रही। एक्सपर्ट्स का कहना है कि विदेशी निवेशकों ने वापस भारतीय बाजार में खरीदरी शुरू कर दी है। इसके अलावा अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील की संभावना से निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर हुआ है।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 1,508.91 अंक या 1.96 फीसदी की तेजी के साथ 78,553.20 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 414.45 अंक या 1.77 फीसदी बढ़कर 23,851.65 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹4.49 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 17 अप्रैल को बढ़कर 419.49 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 16 अप्रैल को 415 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 4.49 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 4.49 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें इटर्नल (Eternal) के शेयरों में 4.37 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), सन फार्मा (Sun Pharma) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर 3.28 फीसदी से लेकर 3.68 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के सिर्फ 2 शेयर लाल निशान में बंद

वहीं सेंसेक्स के सिर्फ 2 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयरों में 0.24 फीसदी और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर 0.04 फीसदी टूटकर बंद हुए।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex201f

2,429 शेयर तेजी के साथ बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,106 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,429 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,520 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 157 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 83 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 33 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex201

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- Stock Markets: इन 5 वजहों से फुल जोश में शेयर बाजार, सेंसेक्स 1500 अंक उछला, लगातार चौथे दिन तूफानी तेजी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed