Dollar Vs Rupee : 31 पैसे बढ़कर बंद हुआ रुपया, USDINR हाजिर भाव के 85.20- 85.70 रुपये के बीच कारोबार करने की उम्मीद - dollar vs rupee currency check rupee closed up by 31 paise usdinr spot price expected to trade between rs 85-20-85-70 - Finance With Guruji

Dollar Vs Rupee : 31 पैसे बढ़कर बंद हुआ रुपया, USDINR हाजिर भाव के 85.20- 85.70 रुपये के बीच कारोबार करने की उम्मीद – dollar vs rupee currency check rupee closed up by 31 paise usdinr spot price expected to trade between rs 85-20-85-70

Currency market news : भारतीय रुपया बुधवार के 85.68 के मुकाबले गुरुवार को 31 पैसे बढ़कर 85.37 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। मिरे एसेट शेयरखान में अनुसंधान विश्लेषक अनुज चौधरी का कहना है कि घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और एफआईआई के नए निवेश के कारण आज भारतीय रुपये में तेजी आई। हालांकि, अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में रिकवरी और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के कारण रुपए की तेजी सीमित रही।

उम्मीद है कि ट्रेड टैरिफ से जुड़ी चिंताओं में कमी और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के बीच रुपया पॉजिटिव रुख के साथ कारोबार करेगा। ताजा विदेशी निवेश भी रुपये को सहारा दे सकता है। हालांकि, आयातकों द्वारा डॉलर की खरीद और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के कारण रुपए की बढ़त सीमित रह सकती है। ट्रेडरों की नजर वीकली बेरोजगारी दावों और अमेरिका के आवास आंकड़ों पर रहेगी। USDINR स्पॉट कीमत के 85.20 रुपये से 85.70 रुपये के बीच कारोबार करने की उम्मीद है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार का कहना है कि भारतीय करेंसी में लगातार पांचवें सत्र में बढ़त देखने को मिली। रुपए में आज पिछले चार हफ्तों की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई। रुपए को विदेशी निवेश में आई तेजी और जोखिम वाले असेट के लिए बढ़ी भूख का फायदा मिला है। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड से संबंधित घटनाक्रमों पर बाजार अनुकूल प्रतिक्रिया कर रहा है। जबकि “चीन प्लस वन” की रणनीति भारत के लिए फायदे मंद हो सकती है। पिछले वर्षों के असेट निपटान के बाद विदेशी पैसे का प्रवाह अब अमेरिका और चीन से निकल कर भारत की ओर हो सकता है। नियर टर्म स्पॉट USDINR को 85.20 रुपए पर सपोर्ट और 85.72 रुपए पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, अगले हफ्ते निफ्टी 24200 तक जाने के लिए तैयार

उधर इक्विटी बाजार की बात करें तो 17 अप्रैल को सभी सेक्टरों में आई खरीदारी के बीच भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूत रुख के साथ बंद हुए हैं और निफ्टी 23,850 के पार पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,508.91 अंक या 1.96 प्रतिशत बढ़कर 78,553.20 पर और निफ्टी 414.45 अंक या 1.77 प्रतिशत बढ़कर 23,851.65 पर बंद हुआ। आज लगभग 2340 शेयरों में तेजी आई,1468 शेयरों में गिरावट आई और 149 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। टेलीकॉम,पीएसयू बैंक,तेल एवं गैस,फार्मा,ऑटो,एनर्जी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1-2 प्रतिशत तक चढ़े हैं। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed