HDFC Life Insurance Company March Quarter Results: एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 15.4 प्रतिशत बढ़कर 475.36 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 411.64 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी की कंसोलिडेटेड नेट प्रीमियम इनकम सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 23842.99 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 20533.71 करोड़ रुपये थी।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में एचडीएफसी लाइफ का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 1810.82 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह वित्त वर्ष 2023-24 के मुनाफे 1574.08 करोड़ रुपये से 15 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष के दौरान नेट प्रीमियम इनकम बढ़कर 69836.97 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2024 में 62112.05 करोड़ रुपये थी।
डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय
HDFC Life के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2.10 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। हालांकि रिकॉर्ड डेट तय कर दी गई है, जो कि 20 जून 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। डिविडेंड का पेमेंट 21 जुलाई को या इसके बाद किया जाएगा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।
Infosys Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 12% गिरा, रेवेन्यू में इजाफा; देगी ₹22 का फाइनल डिविडेंड
HDFC Life का शेयर हरे निशान में बंद
17 अप्रैल को HDFC Life का शेयर बीएसई पर 0.57 प्रतिशत बढ़त के साथ 720.10 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.55 लाख करोड़ रुपये है। शेयर साल 2025 में अभी तक 16 प्रतिशत और केवल एक महीने में 14 प्रतिशत मजबूत हुआ है। एक सप्ताह में कीमत 5 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 50.32 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।