Sonata Software Shares: एक वार्निंग, खरीदारी के माहौल में भी 13% टूट गए शेयर - sonata software share price fall over 13 percent after management warns of international business revenue - Finance With Guruji

Sonata Software Shares: एक तरफ घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर फ्यूल खत्म हो चुके रॉकेट की तरह तेजी से नीचे गिर रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आज ताबड़तोड़ स्पीड से डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गए तो दूसरी तरफ सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर 13 फीसदी से अधिक टूट गए। सोनाटा सॉफ्टवेयर में बिकवाली का यह दबाव कंपनी की ही एक वार्निंग के चलते आया है। आज बीएसई पर यह 6.11 फीसदी की गिरावट के साथ 314.75 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 13.50 फीसदी टूटकर 290.00 रुपये तक आ गया था।

क्या वार्निंग दी हैSonata Software ने?

बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग में सोनाटा सॉफ्टवेयर ने कहा कि मार्च तिमाही में इसके इंटरनेशनल बिजनेस से रेवेन्यू पहले के अनुमान के मुकाबले कम रह सकता है। इसकी वजह ये है कि जो सबसे बड़े क्लाइंट से इसे अनुमान से कम रेवेन्यू मिल सकता है। इसने शेयरों को झटका इसलिए दिया क्योंकि दिसंबर तिमाही में कंपनी के कुल रेवेन्यू में इंटरनेशनल बिजनेस की हिस्सेदारी 25 फीसदी थी। कंपनी ने फरवरी में हुई दिसंबर तिमाही के अर्निंग्स कॉल के दौरान एक बड़े क्लाइंट के बारे में बात की थी।

कंपनी के सीएमडी समीर धर ने कहा था कि साल की पहली छमाही तो अच्छी रही लेकिन दूसरी छमाही में क्लाइंट के लागत पर नियंत्रण की कोशिशों के चलते कुछ गिरावट दिखी। समीर के मुताबिक इसी के चलते दिसंबर तिमाही में नवंबर के मध्य से लेकर दिसंबर के शुरुआती दिनों तक झटका दिखा और अब इसका असर पूरी मार्च तिमाही में दिख सकता है। उन्होंने आशंका जताई कि आगे भी इसका असर जून तिमाही तक दिख सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि यह झटका अस्थायी ही है। सीएफओ सीएन जगन्नाथन ने अर्निंग्स कॉल में कहा था कि मार्च तिमाही में इंटरनेशनल आईटी सर्विसेज से रेवेन्यू में 2.5 फीसदी से 3.5 फीसदी की गिरावट की आशंका है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर पिछले साल 30 जुलाई 2024 को 762.00 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से आठ महीने से थोड़े ही अधिक समय में यह 62 फीसदी से अधिक फिसलकर इस महीने की शुरुआत में 7 अप्रैल 2025 को 286.40 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर करीब 10 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 59 फीसदी डाउनसाइड है।

Gensol जैसी और भी कंपनियां हैं स्टॉक मार्केट में, Vijay Kedia के इन 10 सूत्रों से करें पहचान

टैरिफ वार से Avalon Tech को मिलेगा फायदा? ब्रोकरेज के पॉजिटिव रुझान पर उछले शेयर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed