KEI Industries Share : इंडस्ट्रियल सेक्टर पर गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट के बाद KEI इंडस्ट्रीज को लगे पंख, जानिए L&T पर क्या है राय - kei industries share kei industries got wings after goldman sachs report on industrial sector know what is the opinion on landt - Finance With Guruji

KEI Industries Outlook : इंडस्ट्रियल सेक्टर पर गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) की रिपोर्ट के बाद L&T और KEI इंडस्ट्रीज में एक्शन दिख रहा है। इंडस्ट्रियल सेक्टर पर Goldman Sachs की इस रिपोर्ट में कहा गया है। कि टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितता का इस सेक्टर की ग्रोथ और मार्जिन पर असर होगा। इंडस्ट्रियल कंपनियों के ग्रोथ और मार्जिन पर निगेटिव असर होगा। इस सेक्टर में नए कैपेक्स और ऑर्डर में कमी रहने का अनुमान भी है। हालांकि कमोडिटी कीमतें और फाइनेंस कॉस्ट घटने से राहत संभव है। वित्त वर्ष 2026-27 में पोर्ट और लॉजिस्टिक की आय पर 4-5 फीसदी का असर देखने को मिल सकता है।

Goldman Sachs ने L&T पर न्यूट्रल कॉल देते हुए 3,330 रुपए का लक्ष्य दिया है। वहीं, KEI इंडस्ट्रीज पर इसने खरीदारी की सिफारिश करते हुए 2,980 रुपए का टारगेट दिया है। उधर मोतीलाल ओसवाल KEI इंडस्ट्रीज पर न्यूट्रल है। 8 अप्रैल को जारी अपनी रिपोर्ट में मोतीलाल ओसवाल ने KEI इंडस्ट्रीज को न्यूट्रल कॉल देते हुए 3000 रुपए का टारगेट दिया है।

गोल्डमैन सैक्स की इस रिपोर्ट के बाद L&T और KEI इंडस्ट्रीज एक्शन में नजर आ रहे हैं। फिलहाल L&T 41.90 रुपए यानी 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 3185 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 3,215 रुपए और दिन का लो 3,162.40 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 3,963.50 रुपए और 52 वीक लो 2,965.30 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 1,219,293 शेयर और मार्केट कैप 448,294 रुपए है।

L&T का शेयर पिछले 1 हफ्ते में 4.37 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में ये शेयर 0.45 फीसदी बढ़ा है। जनवरी से अब तक इस शेयर में 11.66 फीसदी की कमजोरी आई है। वहीं, 1 साल में इसमें 10.05 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। जबकि तीन साल में ये शेयर 80.83 फीसदी भागा है।

IT Stocks: अमेरिकी टेक शेयरों में बिकवाली से बना दबाव, निफ्टी आईटी 2.5% टूटा, विप्रो बना निफ्टी का टॉप लूजर

KEI इंडस्ट्रीज की बात करें तो ये शेयर 112.80 रुपए यानी 4.09 फीसदी की तेजी के साथ 2867 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 2,876 रुपए और दिन का लो 2,782.40 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 741,384 शेयर के आसपास और मार्केट कैप 27,372 करोड़ रुपए है। इस स्टॉक ने पिछले 1 हफ्ते में 10.21 फीसदी रिटर्न दिया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed