Banking stocks : बैंकिंग सेक्टर पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। RBI के रेट कट और लिक्विडिटी डालने के बाद बैंकिंग स्पेस में एक्शन काफी बढ़ गया है। बैंकिंग शेयरों में कुछ समय से अच्छी खरीदारी है। दरअसल, ये माना जा रहा है कि रेट कट और बेहतर मॉनसून का फायदा बैंकिंग सेक्टर को मिलेगा। बैंकिंग शेयरों के आउटलुक पर खास चर्चा करते हुए असित सी मेहता (ASIT C MEHTA) के BFSI रिसर्च एनालिस्ट अक्षय तिवारी ने कहा कि इंडसइंड बैंक उनके कवरेज में शामिल नहीं है। वे इस बैंक को कवर नहीं करते। लेकिन अगर उनसे उनकी व्यक्तिगत राय पूछी जाय तो इस शेयर में सतर्क रहने की सलाह है।
बैंकिंग शेयरों पर अपनी राय देते हुए अक्षय तिवारी ने आगे कहा कि अगर रेट कट के पिछले इतिहास पर नजर डाले तो इसका असर डिपाॉजिट की तुलना में बैंकों के रेट पर पहले पड़ता है। ऐसे में शॉर्ट टर्म में बैंकों के नेट इंटरेस्ट मार्जिन पर दबाव आता है। अक्षय ने बताया कि उनका रुझान सरकारी बैंकों की तुलना में प्राइवेट सेक्टर के बैंकों पर ज्यादा है। पिछले 2-3 सालों में प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। प्राइवेट सेक्टर बैंकों ने मार्केट शेयर गेन किया है। इनकी डिपॉजिट और लोन बुक भी पीएसयू बैंकों की तुलना में अच्छी है। असेट क्वालिटी के नजरिए से प्राइवेट सेक्टर के बैंकों का लोन बुक भी काफी साफ-सुथरा लगता है।
एक्सटर्नल ऑडिट के बाद दौड़ा इंडसइंड बैंक का शेयर, सीनियर लेवल पर 3 अधिकारियों की छुट्टी संभव : सूत्र
अक्षय ने आगे कहा कि बैंकिंग शेयरों में पीएसयू बैंक अभी उनके कवरेज में नहीं है। लेकिन प्राइवेट बैंक में एक्सिस बैंक, फेडरल बैंक, करूर वैश्य बैंक और सिटी यूनियन बैंक उनको अच्छे लगते हैं।
एचडीएफसी बैंक पर बात करते हुए अक्षय ने कहा कि इस बैंक के तिमाही अपडेट काफी अच्छे थे। बैंक का डिपॉजिट ग्रोथ अच्छा रहा। लोन ग्रोथ में थोड़ी सुस्ती देखने को मिली है। इसकी वजह बैंक की कॉर्पोरेट बुक में कमजोरी रही है। हालांकि बैंक की रिटेल बुक अभी भी अच्छी है। बैंक की असेट क्वालिटी पर कभी कोई संदेह नहीं रहा है। लेकिन मर्जर के बाद ग्रोथ में आई सुस्ती चिंता का विषय रही है। लेकिन जिस तरह से बैंक के मैनेजमेंट की गाइडेंस आ रही है और जिस तरह से उनके आंकड़े आ रहे हैं उसको देखते हुए लगता है कि बैंक में ग्रोथ आने में थोड़ा समय लगेगा। हो सकता है कि अगले 6 महीनों में इसकी ग्रोथ इंडस्ट्री के बराबर आ जाए। तब यह निवेश के लिए एक अच्छा काउंटर बन सकता है।
अक्षय ने इस बातचीत में कहा कि बैंकिंग शेयरों में उनको फेडरल बैंक इस समय सबसे अच्छा लग रहा है। इनकी इस स्टॉक में 241 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।