Gainers & Losers: लगभग आधे दिन तक फ्लैट रेड और ग्रीन जोन में झूलने के बाद बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने एक दिशा पकड़ी और करीब आधा फीसदी की बढ़त हासिल की। सेक्टरवाइज बात करें तो ऑटो और फार्मा को छोड़कर हर सेक्टर में अच्छी खरीदारी का रुझान दिखा। ओवरऑल बात करें तो लगातार तीन कारोबारी दिनों की तेजी में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 21 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ा है जिसमें से ढाई लाख करोड़ रुपये से अधिक की बारिश तो सिर्फ आज ही हुई है।
दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 309.40 प्वाइंट्स यानी 0.40% उछलकर 77044.29 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.47% यानी 108.65 प्वाइंट्स चढ़कर 23437.20 पर बंद हुआ है। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयर अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेजी से ऊपर-नीचे हुए हैं, उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ।
इन स्टॉक्स में दिखी जोरदार खरीदारी
IREDA । मौजूदा भाव: ₹176.40 (+5.57%)
मार्च तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे पर इरेडा के शेयर आज इंट्रा-डे में 7.42% उछलकर ₹179.50 पर पहुंच गए। मार्च तिमाही में सालाना आधार पर इरेडा का कंसालिडेटेड मुनाफा 48.7% बढ़कर ₹501.6 करोड़ और ब्याज से नेट इनकम 47.3% बढ़कर ₹801.3 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो कंसालिडेटेड मुनाफा 35.6% उछलकर ₹1,698.3 करोड़ और ब्याज से नेट इनकम 44.6% बढ़कर ₹2,602.3 करोड़ पर पहुंच गया।
IndusInd Bank । मौजूदा भाव: ₹788.25 (+7.12%)
बाहरी ऑडिट एजेंसी की जांच में डेरिवेटिव घाटा मैनेजमेंट के अनुमान से कम निकला तो इंडसइंड बैंक के शेयर इंट्रा-डे में 7.95% उछलकर ₹794.35 पर पहुंच गए। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक ऑडिट में सामने आया है कि गड़बड़ियों के चलते बैंक के नेटवर्थ पर 2.27 फीसदी का निगेटिव इंपैक्ट पड़ा है, जब पहले अनुमान 2.35 फीसदी का था। आज यह सेंसेक्स का टॉप गेनर है।
ICICI Prudential । मौजूदा भाव: ₹585.50 (+3.15%)
चौथी तिमाही के धमाकेदार नतीजे और ब्रोकरेजेज हाउस जेफरीज और नुवामा की खरीदारी की रेटिंग ने ICICI प्रूडेंशियल के शेयरों को रॉकेट बना दिया और इंट्रा-डे में आज यह 6.06% उछलकर ₹602.00 पर पहुंच गया। जेफरीज ने इसका टारगेट प्राइस ₹670 और नुवामा ने ₹680 पर फिक्स किया है।
JBM Auto । मौजूदा भाव: ₹694.45 (+10.94%)
Olectra Greentech । मौजूदा भाव: ₹1233.90 (+4.67%)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार जल्द ही 1 हजार इलेक्ट्रिक बसों की खरीदारी के लिए टेंडर जारी करेगी। इसके चलते जेबीएम ऑटो और ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर रॉकेट बन गए। इंट्रा-डे में जेबीएम ऑटो का शेयर 13% उछलकर ₹707.35 और ओलेक्ट्रा ग्रीनेटक 8.13% चढ़कर ₹1274.60 पर पहुंच गया था।
इन शेयरों पर दिखा दबाव
Gensol Engineering । मौजूदा भाव: ₹123.65 (-4.99%)
सेबी ने प्रमोटर ब्रदर्स अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को जेनसोल इंजीनियरिंग या किसी भी अन्य कंपनी में अहम पदों पर बैठने पर रोक लगा दिया और सिक्योरिटीज मार्केट में एंट्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा स्टॉक स्प्लिट की योजना को भी रोकने का निर्देश मिला है। सेबी सभी के खातों की जांच के लिए एक फोरेंसिक ऑडिटर की नियुक्ति करेगा। फोरेंसिक ऑडिटर को नियुक्ति के छह महीने के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। इन सबके चलते जेनसॉल इंजीनियरिंग के शेयर आज इंट्रा-डे में 5% टूटकर ₹123.65 के लोअर सर्किट पर आ गए। 20 फरवरी 2024 को इंट्रा-डे में ₹1,377.10 के रिकॉर्ड हाई से यह 91.01% नीचे है।
Mahanagar Gas । मौजूदा भाव: ₹1256.05 (-4.55%)
Indraprastha Gas । मौजूदा भाव: ₹176.50 (-1.34%)
Adani Total Gas । मौजूदा भाव: ₹607.65 (-0.59%)
सरकार ने एपीएम (एडमिनिस्ट्रेटिव प्राइसिंग मैकेनिज्म) गैस के आवंटन में कटौती की तो सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के शेयर धड़ाम से गिर गए। महानगर गैस के शेयर इंट्रा-डे में 6.45% टूटकर ₹1231.00, इंद्रप्रस्थ गैस 3.86% फिसलकर ₹172.00 और अदाणी टोटल 1.48% लुढ़ककर ₹602.20 पर आ गया। इनमें बिकवाली का यह दबाव इसलिए पड़ा क्योंकि एपीएम गैस इन्हें सस्ते में मिल जाता है और अब इसके आवंटन में कटौती होने पर इसकी भरपाई न्यू वेल गैस (NWG) से करनी होगी जोकि महंगा होता है यानी कि कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी पर असर पड़ेगा।
EaseMyTrip । मौजूदा भाव: ₹12.20 (-8.61%)
महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े मामले में ईडी ने ईजीमायट्रिप के प्रमोटर निशांत पिट्टी से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की तो ईजमायट्रिप के शेयर इंट्रा-डे में 10.86% टूटकर ₹11.90 पर आ गए। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम, चंडीगढ़, अहमदाबाद, इंदौर, जयपुर, चेन्नई और संबलपुर समेत 15 स्थानों पर ईडी की रेड पड़ी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
इरेडा के शेयरों की इस कारण तेजी से बढ़ी चमक
इस कारण सरपट ऊपर भागे इंडसइंड बैंक के शेयर
JBM ऑटो और ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों में इस कारण लगी आग
Q4 नतीजे के बाद अब ऐसे बनाएं ICICI Prudential में निवेश की स्ट्रैटेजी