Last Updated:
Russia- Ukraine War: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ईस्टर के मौके पर 30 घंटे के संघर्ष विराम की घोषणा की है. उन्होंने यूक्रेन से भी इसके लिए अच्छी भावना दिखाने को कहा है.

पुतिन ने यूक्रेन में ईस्टर पर 30 घंटे के संघर्ष विराम की घोषणा की.(Image:PTI)
हाइलाइट्स
- पुतिन ने ईस्टर पर 30 घंटे के संघर्ष विराम की घोषणा की.
- रूस ने यूक्रेन से भी संघर्ष विराम का पालन करने को कहा.
- पुतिन ने रूसी सेना को संघर्ष विराम उल्लंघन के लिए तैयार रहने को कहा.
मॉस्को. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन संघर्ष में ईस्टर पर संघर्ष विराम की घोषणा की है. यह संघर्ष विराम शनिवार, 19 अप्रैल (मास्को समय) को शाम 6:00 बजे से शुरू होकर 30 घंटे तक चलेगा. पुतिन ने टेलीविजन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘आज 1800 (1500 GMT) से रविवार आधी रात (2100 GMT रविवार) तक रूसी पक्ष ईस्टर पर संघर्ष विराम की घोषणा करता है.’ राष्ट्रपति ने रूसी जनरल स्टाफ़ चीफ़ वालेरी गेरासिमोव से मुलाकात के बाद यह घोषणा की. इसमें यूक्रेन से सद्भावना दिखाने और अस्थायी संघर्ष विराम का पालन करने को कहा गया.
हालांकि, पुतिन ने 30 घंटे के विराम के दौरान यूक्रेनी बलों द्वारा संघर्ष विराम के संभावित उल्लंघन के बारे में रूसी सेना को आगाह किया. पुतिन ने कहा कि ‘साथ ही हमारे सैनिकों को संघर्ष विराम के संभावित उल्लंघन और विरोधी द्वारा उकसावे समेत किसी भी आक्रामक कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए.’ रूसी रक्षा मंत्रालय ने भी बाद में संघर्ष विराम की पुष्टि की.
उसके एक बयान में कहा गया कि युद्ध विराम मानवीय उद्देश्यों के लिए शुरू किया जा रहा है और रूसी संयुक्त सैन्य समूह द्वारा इसका पालन किया जाएगा, बशर्ते कि कीव शासन द्वारा इसका पारस्परिक रूप से पालन किया जाए. यह घोषणा अमेरिका के एक प्रस्ताव के बीच हुई है. जिसे इस हफ्ते विदेश मंत्री मार्को रुबियो की पेरिस यात्रा के दौरान यूरोपीय नेताओं के सामने पेश किया गया था.
‘सिंध का पानी लूटा तो सरकार जाएगी’, बिलावल भुट्टो के ऐलान से हिला इस्लामाबाद
गौरतलब है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने गुरुवार (17 अप्रैल) को चेतावनी दी थी कि रूस ईस्टर के दौरान और उसके बाद यूक्रेन पर हमले बढ़ा सकता है. उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि रूस किस चीज की तैयारी कर रहा है. अब ईस्टर से पहले और उसके बाद नए रूसी हमले संभव हैं. वहीं पिछले महीने पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बातचीत के बाद यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर हमलों को 30 दिनों के लिए रोकने पर सहमति जाहिर की थी. इसके बावजूद यूक्रेनी और रूसी दोनों अधिकारियों ने लगातार हमलों की ओर इशारा किया है. जो दिखाता है कि युद्धविराम सबसे अस्थिर रहा है.