Last Updated:
Rohtas Murder News: सासाराम के आलमगंज मोहल्ला निवासी मजनू गद्दी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बेटे की हत्या का सदमा मां सहन नहीं कर पाई और दम तोड़ दिया. एक ही दिन में मां और बेटे दोनों की मौत से पूरा मोहल्ला …और पढ़ें

प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
- मजनू गद्दी की गोली मारकर हत्या, मां ने भी दम तोड़ा.
- मजनू टाइल्स और मार्बल लगाने का काम करता था.
- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
रोहतास. सासाराम में गुरुवार को एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंद तन पीर पहाड़ के पास मजनू गद्दी (35 वर्ष)नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. लेकिन, इस घटना का सबसे दर्दनाक पहलू तब सामने आया, जब बेटे की मौत की खबर सुनकर उसकी मां आयशा खातून (55 वर्ष) ने भी दम तोड़ दिया. एक ही दिन में मां और बेटे दोनों की मौत से पूरा मोहल्ला सदमे में है.
टाइल्स और मार्बल लगाता था मजनू गद्दी
मजनू गद्दी सासाराम के आलमगंज मोहल्ला का रहने वाला था. वह टाइल्स और मार्बल लगाने का काम करता था और मेहनत-मजदूरी से परिवार का पेट पालता था. सोमवार की सुबह वह काम पर निकला था, लेकिन कुछ ही देर बाद चंद तन पीर पहाड़ के पास उसकी लाश मिली. किसी ने उसे गोली मार दी थी. पहले इस घटना को दुर्घटना बताने की कोशिश हुई, लेकिन जब रोहतास के एसपी रौशन कुमार मौके पर पहुंचे और जांच की तो साफ हो गया कि यह एक हत्या है.
बेटे की हत्या का सदमा सहन नहीं कर पाई मां
मजनू की मौत की खबर जब उसके घर पहुंची तो कोहराम मच गया. मां ये खबर सुनते ही बेहोश होकर गिर पड़ीं. मोहल्ले के लोगों ने उन्हें संभालने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया. पड़ोसियों का कहना है कि मां को मजनू से बेहद लगाव था. वह कहती थीं कि बेटा ही उनकी दुनिया है. उसी के सहारे उनका जीवन चल रहा है. बेटे की मौत का ग़म इतना भारी था कि वो उसे बर्दाश्त नहीं कर सकीं. मजनू के चचेरे भाई पप्पू गद्दी ने बताया कि मजनू सीधा-सादा लड़का था और किसी से दुश्मनी भी नहीं थी. रोज़ मजदूरी करता था और घर के खर्चे चलाता था. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए.
पुलिस ने शुरू कर दी है जांच
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस हर एंगल से छानबीन कर रही है. एक ही दिन में मां और बेटे दोनों की मौत ने पूरे इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया है. मजनू की हत्या ने जहां परिवार की रीढ़ छीन ली, वहीं उसकी मौत की खबर ने मां की सांसें भी रोक दी. घर में अब सिर्फ सन्नाटा बचा है. मोहल्ले के लोग कह रहे हैं कि गोली भले मजनू को लगी हो, लेकिन उस दर्द से उसकी मां भी नहीं बच सकीं. मां-बेटे के जाने से पूरा मोहल्ला दुख में डूबा है.