विजय शेखर शर्मा ने Paytm के 2.1 करोड़ शेयर किए सरेंडर, ₹1800 करोड़ है वैल्यू - vijay shekhar sharma has voluntarily surrendered rs 1800 crore paytm shares one97 communications esop - Finance With Guruji

फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO विजय शेखर शर्मा ने कंपनी के 2.1 करोड़ शेयर अपनी मर्जी से छोड़ दिए हैं। इन शेयरों की कीमत लगभग 1800 करोड़ रुपये है। कंपनी ने शेयर बाजार को इस बारे में जानकारी दी है। वन97 कम्युनिकेशंस, पेटीएम की पेरेंट कंपनी है। इन शेयरों को कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग के वक्त ESOP (एंप्लॉयी स्टॉक ओनरशिप प्लान) के हिस्से के रूप में शर्मा को दिया गया था।

अब ये शेयर वन 97 एंप्लॉयीज स्टॉक ऑप्शन स्कीम, 2019 के तहत ESOP पूल में लौट आएंगे। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “कंपनी के सीएमडी और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने 16 अप्रैल, 2025 के लेटर में सूचना दी है कि उन्होंने अपनी इच्छा से सभी 2,10,00,000 (2.1 करोड़) ESOPs को तत्काल प्रभाव से सरेंडर कर दिया है। इन्हें शर्मा को वन 97 एंप्लॉयीज स्टॉक ऑप्शन स्कीम, 2019 के तहत मंजूर किया गया था।”

Paytm शेयर 3 प्रतिशत चढ़कर बंद

पेटीएम का शेयर 16 अप्रैल को BSE पर लगभग 3 प्रतिशत बढ़त के साथ 864.50 रुपये पर बंद हुआ। इस कीमत के आधार पर शर्मा की ओर से सरेंडर किए गए ESOPs की वैल्यू 1,815.45 करोड़ रुपये है। फाइलिंग में आगे कहा गया, “इससे वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही जनवरी-मार्च में ESOP खर्च में एकमुश्त, नॉन-कैश 492 करोड़ रुपये की वृद्धि होगी और भविष्य के वर्षों में ESOP खर्च में इतनी ही कमी आएगी।” ESOP खर्च, अकाउंटिंग नियमों के मुताबिक, बुक्स में दर्ज नोशनल वैल्यू है।

Gensol घोटाले के तार अशनीर ग्रोवर तक, Third Unicorn में भी डायवर्ट किया गया पैसा

शेयर एक साल में 120 प्रतिशत मजबूत

पेटीएम का मार्केट कैप 55100 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। BSE पर मौजूद डेटा के मुताबिक, शेयर पिछले एक साल में 120 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है। वहीं केवल एक महीने में इसने 26 प्रतिशत की तेजी देखी है। कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,063 रुपये 17 दिसंबर 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 310 रुपये 9 मई 2024 को देखा गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed