Vijay Kedia Global Vectra Investment: दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने एक हेलिकॉप्टर सर्विस देने वाली कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है। ट्रेंडलाइन पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, उन्होंने चौथी तिमाही (Q4 FY2025) में इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 0.21 फीसदी यानी 21 बेसिस पॉइंट घटा दी है।
इस कंपनी नाम है, Global Vectra Helicorp Ltd.। यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट हेलिकॉप्टर सर्विस प्रोवाइडर होने का दावा करती है। इसके शेयर NSE और BSE दोनों पर लिस्टेड हैं।
विजय केडिया की हिस्सेदारी में उतार-चढ़ाव
- दिसंबर तिमाही (Q3 FY2025) में विजय केडिया ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5.07% की थी।
- अब मार्च तिमाही (Q4 FY2025) में उन्होंने इसे घटाकर 4.86% कर दिया है।
- मौजूदा हिसाब से, उनकी कुल हिस्सेदारी की वैल्यू ₹16.3 करोड़ है (12 अप्रैल 2025 तक)।
- इनमें से 3% शेयर उन्होंने अपने नाम पर और बाकी 1.86% Kedia Securities Pvt. Ltd. के जरिए रखे हैं।
Global Vectra के शेयरों की परफॉर्मेंस
11 अप्रैल को NSE पर Global Vectra का शेयर का भाव मामूली बढ़त के साथ ₹240.01 पर बंद हुआ। साल 2025 की शुरुआत से अब तक यह शेयर 15% गिर चुका है। हालांकि, इसमें पिछले एक साल में इसमें 59% का उछाल आया है। वहीं, बीते दो साल की बात करें, तो इस स्मॉलकैप स्टॉक ने 343% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल में Global Vectra से निवेशकों को 444.86% का मुनाफा हुआ है।
शेयरहोल्डिंग और फाइनेंशियल रिपोर्ट कैसी है
FY2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने ₹3 करोड़ का घाटा दिखाया था, जबकि रेवेन्यू ₹142.58 करोड़ रहा। दिसंबर 2024 तक के शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, कंपनी में 75% हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास और बाकी 25% नॉन-इंस्टिट्यूशनल इनवेस्टर्स के पास है। फिलहाल इसका मार्केट कैप ₹336.63 करोड़ है।
यह भी पढ़ें : टैरिफ वॉर से मची उथलपुथल तो निवेशक सोने में तलाशने लगे पनाह, एक हफ्ते में 6% से ज्यादा चढ़कर रिकॉर्ड हाई पर