Last Updated:
Ayodhya weather news : अयोध्या में आज अचानक बदले मौसम ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. किसानों की फसल को नुकसान की आशंका है. ग्रामीण क्षेत्रों में ओले भी गिरे. आगे भी बूंदाबांदी के आसार हैं.

रामनगरी में बिगड़ा मौसम
हाइलाइट्स
- अयोध्या में अचानक मौसम बदलने से जनजीवन अस्त-व्यस्त.
- किसानों की फसल को नुकसान की आशंका, ग्रामीण क्षेत्रों में ओले गिरे.
- अगले 24 घंटे में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.
Ayodhya Weather Update. राम नगरी अयोध्या में अचानक आज मौसम ने ऐसी करवट बदली कि तेज हवाओं के बीच झमाझम बारिश शुरू हो गई. धूल भरी आंधी की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आया. लोगों को चिलचिलाती गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन खेतों में खड़ी गेहूं की फसल पर संकट के बादल मंडराने लगे. किसानों की आंखों में चिंता साफ देखी जा सकती है. बेमौसम बारिश से तैयार फसल को नुकसान हो सकता है. शहर वासी हैरान हैं और किसान परेशान हैं. शाम लगभग 5:30 अयोध्या में मौसम का उलटफेर देखने को मिला. जहां धूलभरी आंधी, झमाझम बारिश और गरजते बादल देखते ही बन रहे थे.
तेज रफ्तार हवाओं के साथ उठी धूलभरी आंधी, आसमान से बरसती बूंदों की बौछार और बादलों की गड़गड़ाहट ने शहर में तूफान जैसा माहौल बना दिया. लोगों को चिलचिलाती गर्मी से तो राहत मिली लेकिन खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को इससे काफी नुकसान हो सकता है. इतना ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में तेज भरी आंधी के बीच ओले भी गिरे.
आगे कैसा रहेगा मौसम
कुमारगंज कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के मुताबिक, आज यहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री, न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री, सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम 85 प्रतिशत, सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम 36 प्रतिशत, हवा की गति 2.4 किमी/घंटा, हवा की दिशा दक्षिणी-पश्चिमी, वर्षा 0.0 रही. आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंशिक और हल्के बादल छाए रहने और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. इस दौरान हवा सामान्य गति से चलेगी.