Last Updated:
makar rashi today in hindi: मकर राशि के लवर्स को भी आज सावधान रहना होगा. आज मकर राशि के प्रेमी-प्रेमिका दोनों ही अपने पार्टनर से भूलकर भी आपस में एक दूसरे से ऐसा कुछ भी ना…..

मकर राशि
करौली. मकर राशि के जातकों के लिए 20 अप्रैल, यानी आज का दिन थोड़ा सावधानी पूर्वक व्यतीत करना होगा. आज मकर राशि के चंद्रमा 12वें भाग में रहेंगे जिससे आज आपका मन अशांत रहेगा और कार्यों में भी आज आपका मन नहीं लगेगा. ज्योतिष के अनुसार आज के दिन मकर राशि वालों का खर्चा भी अधिक हो सकता है.
हिंडौन के प्रसिद्ध ज्योतिषी पं. धीरज शर्मा का कहना है कि 20 अप्रैल, रविवार का दिन मकर राशि के जातकों के लिए ज्यादा अच्छा नहीं है. मकर राशि के चंद्रमा आज 12 वें भाग में रहेंगे. जिससे आज आपका मन थोड़ा अशांत रहेगा और कार्यों में भी मन नहीं लगेगा. अत्यधिक खर्च होने के भी आज प्रबल योग हैं.
व्यापारी वर्ग के लोगों का होगा धन का अधिक खर्चा
मकर राशि के व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन सावधानी भरा है. लेनदेन के मामले में आज व्यापारी वर्ग के लोगों को थोड़ी सावधानी रखनी होगी. व्यापार में भी आज उतना लाभ नहीं होगा जितना आज आपने उम्मीद की है. आज मकर राशि के व्यापारी वर्ग को धन का अधिक खर्च भी झेलना पड़ेगा. मकर राशि के व्यापारी वर्ग के लोगों को आज वाहन चलाते वक्त भी विशेष सावधानी बरतनी है क्योंकि आज चोट और दुर्घटना का योग बना हुआ है.
नौकरीपेशा लोगों के लिए दोपहर बाद का दिन रहेगा खास
नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक बना हुआ है लेकिन दोपहर बाद का दिन आपके लिए और भी अच्छा रहेगा. ऑफिस से फ्री होने के बाद शाम को आपका घूमने का मन बन सकता है. नौकरी पेशा जातक आज शाम का वक़्त परिवार के साथ एंजॉय कर सकते हैं. परिवार के लोगों के साथ आज आप कोई मूवी देखेने भी जा सकते हैं.
मकर राशि के लवर्स को भी आज सावधान रहना होगा. आज मकर राशि के प्रेमी-प्रेमिका दोनों ही अपने पार्टनर से भूलकर भी कोई कड़वी बात ना बोलें क्योंकि कड़वी बात आज आपके लव पार्टनर को चुभ सकती है. इससे आपके लव रिलेशन में नाराजगी बढ़ सकती है. लव पार्टनर को खुश करने के लिए आज दिन अच्छा है. आज आप अपने लव पार्टनर को गिफ्ट देकर भी उसे खुश कर सकते हैं और पुरानी नाराजगी को भी समाप्त कर सकते हैं.
आज जरूर करें यह उपाय
आज के दिन को शुभ बनाने के लिए मकर राशि के जातकों के उपाय के रूप में तांबे के लोटे में जल लेकर और उसमें थोड़ी सी रोली और गुड़ डालकर यह जल सूर्य देव को ॐ घृणि सूर्याय नम: मंत्र का जाप करते हुए अर्घ्य देकर अर्पण करना है.