Last Updated:
UP News: मुजफ्फरनगर में स्थित एसएसपी कार्यालय पर एक पति अपनी पत्नी की बरामद को लेकर आलाधिकारियों से गुहार लगाने पहुंचा था. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अपने तीन बच्चों को छोड़कर प्रेम प्रसंग के चलते उसके भांजे …और पढ़ें

मुजफ्फरनगर में मांसी भांजे के साथ फरार
हाइलाइट्स
- मुजफ्फरनगर में पत्नी भांजे के साथ फरार.
- पति ने एसएसपी कार्यालय में लगाई गुहार.
मुजफ्फरनगर: आजकल यूपी में पति पत्नी, सास दामाद, समधी समधन जैसे कई मामले सामने आ रहे हैं. इन सभी मामलों में कहीं न कहीं रिश्तों की मर्यादाओं को तार-तार करके रख दिया गया. अब मुजफ्फरनगर जिले में स्थित एसएसपी कार्यालय पर एक पति अपनी पत्नी को वापस उसके पास पहुंचाने की गुहार लगा रहा है. दरअसल, शख्स की पत्नी अपने 3 बच्चों को छोड़कर प्रेम प्रसंग के चलते अपने भांजे के साथ फरार हो गई है. वहीं पति ने जब उससे बात करने की कोशिश की तो कहा कि मेरा पीछा मत करो, नहीं तो अच्छा नहीं होगा. अब शख्स डरा हुआ है.
यह है मामला
मुजफ्फरनगर के जानसठ कोतवाली क्षेत्र स्थित तिसंग गांव निवासी एक 40 वर्षीय व्यक्ति सोनू की शादी 2013 में खतौली कोतवाली क्षेत्र के गलोपुर तल्हेड़ी गांव की एक 35 वर्षीय रीता नाम की युवती के साथ हुई थी. रीता और सोनू के 3 बच्चे भी हैं. सब कुछ सही चल रहा था. मगर, अचानक से बीते 19 मार्च को रीता घर से फरार हो गई. सभी जगह तलाश करने पर जब रीता का कही पता नहीं चला तो पीड़ित पति सोनू ने इसकी शिकायत थाने में की.
सास-दामाद के बाद अब समधी-समधन फरार, बेटा बोला- मम्मी से हर तीसरे दिन आते थे दीदी के ससुर मिलने
बहन के बेटे के साथ फरार
पति ने बताया कि जानकारी मिली कि रीता उसकी बहन के बेटे यानि की अपने भांजे मोनू के साथ प्रेम प्रसंग के चलते फरार हो गई है. कुछ दिन पूर्व मेरठ जिले के मवाना थाने की पुलिस ने इन दोनों को बरामद भी कर लिया था. जिसके बाद रीता को पुलिस ने उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया था, लेकिन आज जब पीड़ित पति सोनू एसएसपी कार्यालय पर आलाधिकारियों से अपनी पत्नी की बरामदगी को लेकर गुहार लगाने पहुंचा था तो उसने बताया कि उसकी पत्नी उसके भांजे मोनू के घर ही रह रही है.
दर्द का बनाया बहाना
पीड़ित पति सोनू ने बताया कि हम खेत में गन्ना छील रहे थे तो उसने वहां बताया कि छाती में दर्द है. मैं उसे घर लाया उसे दवाई दिलवाई. हमने सोचा कि थोड़ा आराम कर ले, फिर दूसरे डॉक्टर के बार दिखाने जाएंगे. तब तक हम गन्ना भरने चले गए. थोड़ी देर बाद वह मोनू के साथ चली गई. मोनू हमारा भांजा लगता है, हमें नहीं पता कब दोनों के संबंध बन गए. उसने कहा कि मुझे डर है कि कभी वो मुझे भी जान से मार ने दें. पत्नी ने कहा था कि मेरा पीछा मत करना नहीं तो तेरा भी इलाज कर देंगे. उसने कहा कि मैंने नंबर मिलाने की कोशिश की मेरा नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल रखा है.