प्रेमिका के घर पहुंचा युवक, घुस गया कमरे में, पीछे से आई गर्लफ्रेंड, नजारा देखते ही लगी छटपटाने - Youth went at Girlfriend house entered her room secretly lady friend started screaming loudly to see room condition - Finance With Guruji

प्रेमिका के घर पहुंचा युवक, घुस गया कमरे में, पीछे से आई गर्लफ्रेंड, नजारा देखते ही लगी छटपटाने – Youth went at Girlfriend house entered her room secretly lady friend started screaming loudly to see room condition

Last Updated:

Jaunpur Latest News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक पड़ोस में रहने वाली प्रेमिका के घर पहुंचा. प्रेमिका के घर पहुंचकर सीधे गर्लफ्रेंड के कमरे में घुस गया. पीछे से जब प्रेमिका वहां पहुंची…और पढ़ें

प्रेमिका के कमरे में पहुंचा प्रेमी, पीछे से आई गर्लफ्रेंड, नजारा देख चिल्लाई

जौनपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के चित्रसारी में प्रेमिका के कमरे में मिला प्रेमी का शव…

जौनपुर. जौनपुर के एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गया. घर पहुंचकर सीधे प्रेमिका के घर के कमरे में घुस गया. थोड़ी देर बाद जब प्रेमिका वहां पहुंची तो अंदर का नजारा देखकर चीख उठी. कमरे के अंदर प्रेमी अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों ने प्रेमी युवक के हत्या की आंशका जाहिर करते हुए पुलिस में तहरीर दी है. ‌सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज मामले की जांच में जुट गई है. मामला जौनपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के चित्रसारी मोहल्ले का है.

प्रेमी युवक की पहचान 20 वर्षीय किशन मौर्य के रूप में हुई. जानकारी में सामने आया कि मृतक का मोहल्ले की युवती से पिछले कुछ वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. चर्चा है कि युवती जब मृतक का फोन नहीं उठाया तो किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया. युवती ने मृतक युवक का फोन उठाना बंद कर दिया. प्यार में पागल युवक युवती के घर पर पहुंच गया था. बाद में युवती के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार सुबह उसका शव मिला. किशन के मोबाइल फोन, सोशल मीडिया और चैट हिस्ट्री से प्रेम प्रसंग की पुष्टि हुई है.

‘अब तो दिल में’ दुल्हन बनकर दामाद संग लौटी सास, पति के खोले राज, बोली – ‘वो आदमी अभी तक..’

पुलिस जांच में सामने आया कि किशन की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई ती. पांच साल से दोनों के बीच संबंध थे. इसी बीच युवती का प्रेम-प्रसंग किसी दूसरे युवक से हो गया. परिजनों का कहना है कि किशन पिछले कुछ दिनों से परेशान था. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पहुंचे. हत्या का आरोप लगाते हुए युवती औरउसके परिजनों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.

‘वो मेरे पीठ पीछे..’हर तीसरे दिन समधन से मिलने जाता था समधी, रात रुककर सुबह लौटता था घर, दोनों हो गए फुर्र

2019 में शुरू हुआ था प्रेम-प्रसंग
जांच में सामने आया कि 2019 में किशन का संपर्क युवती से हुआ था. धीरे-धीरे फिर से बातचीत शुरू हो गई. 2020 को युवक ने प्रप्रोज किया था. हालांकि तब युवती ने कहा कि हम अच्छे दोस्त की तरह बात करते रहे. दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई.

सीओ सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया, ‘प्रथम दृष्टतया प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत होता है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.’

homeuttar-pradesh

प्रेमिका के कमरे में पहुंचा प्रेमी, पीछे से आई गर्लफ्रेंड, नजारा देख चिल्लाई

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed