नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल का उद्घाटन, शिक्षा के क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित करने पर होगा फोकस - Finance With Guruji

नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल का उद्घाटन, शिक्षा के क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित करने पर होगा फोकस

नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल ( NMAJS) का 1 नवंबर को मुंबई में उद्घाटन किया गया है। इस शिक्षण संस्थान की परिकल्पना और डिजाइिन एक अत्याधुनिक शिक्षा परिसर के रूप में की गई है, जिसमें सीखना और सिखाना दोनों मनोरंजक बन सके। यह स्कूल बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के पास ही स्थित है। नए जमाने के इस स्कूल में पढ़ाई के नए तौर-तरीकों और छात्रों के बीच संवाद पर जोर दिया जाएगा।

नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल को टीचिंग और लर्निंग के मानकों को नया आकार देने के लिए तैयार किया गया है। यह स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी द्वारा शुरू की गई उत्कृष्टता की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।

NMAJS एक कॉम्प्रिहेंसिव इंटरनेशनल स्कूल है। ये आईबी प्राइमरी ईयर प्रोग्राम (PYP) और मिडिल ईयर प्रोग्राम (MYP) पाठ्यक्रम (curriculum) पर आधारित। स्कूल का लक्ष्य बच्चों को खुशनुमा माहौल में 21वीं सदी के लिए जरूरी कौशल और मूल्यों से लैस करना है।

नीता अंबानी की लीडरशिप में 2003 में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS)की स्थापना की गई थी। तब से यह स्काल शिक्षा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करने के लिए जाना जाता है। सिर्फ 20 साल में ही DAIS भारत के नंबर 1 इंटरनेशनल स्कूल और दुनिया के टॉप 20 आईबी स्कूलों शामिल हो गया है। अब NMAJS भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।

इस मौके पर नीता अंबानी ने कहा ‘ हम चाहते थे कि DAIS बच्चों के लिए एक हैप्पी स्कूल बने जिसमें सीखना और सिखाना दोनों ही मजेदार हों। जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो हमें ये देख कर गर्व होता है कि सिर्फ दो दशकों में हम हजारों बच्चों और उनके परिवारों में बदलाव ला सके। आज में शिक्षा के नए मंदिर NMAJS के मुंबई शहर और पूरे देश को समर्पित करते हुए सम्मानित महसूस कर रही हूं।’

करवा चौथ पर ट्रैफिक में फंसा आदमी, पुलिस को कर दिया फोन

इस मौके पर बोलते हुए वाइस चेयरपर्सन ईशा अंबानी ने कहा कि मेरी आदर्श और मेरी मां ने DAIS का परिकल्पना एक ऐसे इंटरनेशनल स्कूल के तौर पर की थी जिसका दिल, दिमाग और आत्मा भारतीय हों। इस स्कूल ने भारत में शिक्षा का स्वरूप पूरी तरह से बदल दिया है। हमने बच्चों को 21वीं सदी के कौशल से लैस करने के बड़े लक्ष्य के साथ DAIS के सिद्धांतों पर ही NMAJS का भी निर्माण किया है।

NMAJS परिसर को प्रसिद्ध आर्किटेक्ट, पर्किन्स एंड विल द्वारा डिजाइन किया गया है, और लीटन द्वारा बनाया गया है। इन दोनों को कई अत्याधुनिक शिक्षा परिसरों के निर्माण के सफल ट्रैक रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed