निया शर्मा की वापसी से 'लाफ्टर शेफ 2' में धमाल, एल्विश यादव पर चोरी का आरोप - Finance With Guruji

Last Updated:

Laughter Chefs 2: ‘लाफ्टर शेफ-2’ जो की बहुत ही मजेदार चल रहा है में हाल ही में निया शर्मा की एंट्री हुई थी. उनके शो में आने के बाद से ही कई धमाके हो रहे हैं. हाल ही में शो का एक प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें देखा …और पढ़ें

Laughter Chefs 2 Promo: निया शर्मा ने सिस्टम से लिया पंगा

‘लाफ्टर शेफ 2’ में मचा बवाल!…(फोटो साभार- file photo)

हाइलाइट्स

  • निया शर्मा ने एल्विश यादव पर चोरी का आरोप लगाया.
  • निया की एंट्री से शो में बढ़ी एंटरटेनमेंट.
  • कृष्णा अभिषेक ने जोड़ा ह्यूमर का तड़का.

नई दिल्ली : कलर्स टीवी के हिट कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’(Laughter Chefs 2) में एक बार फिर जबरदस्त एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है और इसकी सबसे बड़ी वजह बनी हैं निया शर्मा. शो में आते ही निया ने अपने पुराने दबंग अंदाज से सबका ध्यान खींच लिया है. उनके फैंस जहां इस वापसी से एक्साइटेड हैं, वहीं कुछ नए कंटेस्टेंट्स के लिए निया एक टेंशन का कारण बनती दिख रही हैं.

शो के एक लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि निया की किचन टेबल से कुछ खाने का सामान गायब हो गया. निया को जैसे ही इस चोरी का शक होता है, उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है.

निया शर्मा का गुस्सा

वो जोर से चिल्लाते हुए कहती हैं, ‘हमारा ब्रेड कौन ले गया? मुंह तोड़ दूंगी मैं घूंसा मार के!’ इसके बाद उनका सीधा निशाना जाता है बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव पर. निया बिना हिचक के बोलती हैं, एल्विश, तुम्हें क्या लगता है मैं तुमसे डर गई हूं, ब्रो? मेरी ब्रेड वापस करो. मैंने तुम्हें चोरी करते देखा है.’

एल्विश की सफाई, निया का गुस्सा

एल्विश तुरंत रिएक्ट करते हैं और खुद को बचाते हुए कहते हैं, ‘मेरी तलाशी ले लो आप.’ लेकिन निया पीछे हटने वालों में से नहीं हैं. वो और भी तेज आवाज में दोबारा बोलती हैं, ‘मेरा ब्रेड और बटर वापस दो!’

जब एल्विश पलटकर पूछते हैं, ‘बटर भी चाहिए साथ में? वो कहां से लाऊं?’ तो माहौल में हलकी-फुलकी हंसी आ जाती है.’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed